ETV Bharat / state

सरायकेला में 22.68 लाख रुपये का ब्राउन शुगर बरामद, कुख्यात ड्रग तस्कर डॉली का बेटा और एक महिला गिरफ्तार - Brown sugar smuggling

सरायकेला में ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर डॉली के बेटे को गिरफ्तार किया है.

Brown sugar smuggling in Seraikela
गिरफ्तार तस्कर के साथ पुलिसकर्मी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 4:56 PM IST

सरायकेला: नशे के सफेद जहर ब्राउन शुगर के खिलाफ आदित्यपुर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने कुख्यात तस्कर डॉली परवीन के बेटे शाहबाज खान उर्फ ​​गुड्डू और आसुमन बीबी नामक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 लाख 49 हजार 7 सौ 80 रुपये नकद भी बरामद किया है.

ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत 22 लाख 68 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने ब्राउन शुगर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. आदित्यपुर थाने में मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि ब्राउन शुगर की लत के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. पिछले दो महीने में ब्राउन शुगर बेचने वाले 14 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

एसपी का बयान (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि पीआईटी एनडीपीएस के नए कानून के तहत नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों का सीडीआर खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस इनके खेतों तक पहुंचकर इस धंधे को पूरी तरह से ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है. छापेमारी अभियान में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, धीरंजन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, समा लकड़ा, नीतीश पांडेय, राघवेंद्र, शिवशंकर दास आदि शामिल थे.

सरायकेला: नशे के सफेद जहर ब्राउन शुगर के खिलाफ आदित्यपुर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने कुख्यात तस्कर डॉली परवीन के बेटे शाहबाज खान उर्फ ​​गुड्डू और आसुमन बीबी नामक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 लाख 49 हजार 7 सौ 80 रुपये नकद भी बरामद किया है.

ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत 22 लाख 68 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने ब्राउन शुगर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. आदित्यपुर थाने में मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि ब्राउन शुगर की लत के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. पिछले दो महीने में ब्राउन शुगर बेचने वाले 14 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

एसपी का बयान (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि पीआईटी एनडीपीएस के नए कानून के तहत नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों का सीडीआर खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस इनके खेतों तक पहुंचकर इस धंधे को पूरी तरह से ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है. छापेमारी अभियान में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, धीरंजन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, समा लकड़ा, नीतीश पांडेय, राघवेंद्र, शिवशंकर दास आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

ब्राउन शुगर तस्करी की सूचना पर यात्री बसों की तलाशी, इंटरस्टेट नेटवर्क से जुड़ा तार - brown sugar smuggling in Palamu

गोड्डा में ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक युवक भागने में रहा सफल

5 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, 33 लाख रुपये की अफीम भी बरामद - Brown sugar smugglers

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.