गया: बिहार के गया में कुख्यात इनामी अपराधी कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पिछले 4 सालों से फरार चल रहा था. इस बीच में मिली गुप्त सूचना के आधार पर गया पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर इस कुख्यात इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर किया. इससे पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
50 हजार का इनामी कृष्णा यादव गिरफ्तार: इनामी अपराधी कृष्णा यादव पंचानपुर थाना क्षेत्र के बाली का रहने वाला है. इसके खिलाफ कई कांड दर्ज है. विभिन्न मामलों में गया पुलिस की विशेष टीम इसकी लगातार तलाश कर रही थी. हालांकि यह शातिर इनामी अपराधी फरार होने में सफल हो जा रहा था. इसके बीच गया एसएसपी आशीष भारती को इनपुट प्राप्त हुआ कि कुख्यात कृष्णा यादव बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला बाजार आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई की और इसकी गिरफ्तारी कर ली.
गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गया पुलिस के द्वारा जिला के टॉप-10/20 अपराधकर्मियों में शुमार हत्या / आर्म्स एक्ट के कई कांडो में वांछित 50,000 /- रूपये का ईनामी कुख्यात टॉप-10/20 अपराधकर्मी कृष्णा यादव को किया गया गिरफ्तार:-
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) December 5, 2024
बेटे के सामने की थी पिता की हत्या: बताया जाता है कि कुख्यात कृष्णा यादव ने साल 2020 में हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में बेटे के सामने ही उसके पिता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. यह घटना पंचानपुर जाने के क्रम में अंजाम दी गई थी. इस बड़ी वारदात के बाद इसकी तलाश पुलिस कर रही थी. साल 2020 से ही कृष्णा यादव फरार चल रहा था.
लगातार हो रही इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी: गौरतलब हो कि गया पुलिस के द्वारा इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी लगातार की जा रही है. एक के बाद एक बड़े-बड़े कुख्यात को दबोचा जा रहा है. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इनामी अपराधी कृष्णा यादव की गिरफ्तारी की गई है. इसके खिलाफ हत्या आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था. इसके खिलाफ अब तक तीन मामले सामने आए हैं.
"साल 2020 की घटना के बाद से यह फरार चल रहा था. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में इसके खिलाफ 50 हजार का इनाम रखा गया था. अब इसकी गिरफ्तारी बेलबेलागंज थाना क्षेत्र से कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."-आशीष भारती, एसएसपी गया
पढ़ें-आरा में सोना लूट और धनबाद में RPF जवान की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, राम भज्जू पर था 50 हजार का इनाम