रांची: झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड की छठी बैठक हिनू स्थित न्यास बोर्ड कार्यालय में संपन्न हुई. झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बोर्ड के अन्य सदस्य भी शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि राज्य में स्थित मंदिरों का निबंधन बढ़ाया जाए. यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि न्यास बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर ऐसी सभी संपत्तियों को तत्काल मुक्त कराए, जिन्हें गलत तरीके से बेचा गया है या जिन पर किसी ने जबरन कब्जा कर लिया है.
24 धर्मशालाओं को नोटिस
झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए सदस्य राकेश सिन्हा ने बताया कि न्यास बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि जिन धर्मशालाओं ने धर्मशालाओं का व्यावसायिक उपयोग होने के बावजूद वर्षों से आय व्यय का ब्योरा नहीं दिया है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए.
उन्होंने कहा कि देवघर, रांची और पलामू जिले में कई ऐसे धर्मशाला हैं, जिनका उपयोग वर्षों से व्यवसायिक रूप में किया जा रहा है और ट्रस्ट के नोटिस के बावजूद वे वर्षों से लंबित आय-व्यय का ब्योरा जमा नहीं कर रहे हैं. अब ऐसे धर्मशालाओं के खिलाफ धार्मिक न्यास बोर्ड अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि उन्हें आय-व्यय का ब्योरा जमा करने के लिए अंतिम मौका दिया जा रहा है. नोटिस के बाद भी यदि संबंधित धर्मशाला प्रबंधक लापरवाही बरतते हैं तो दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.
जिन धर्मशालाओं को अंतिम बार नोटिस भेजी जाएगी, उनके नाम हैं...
धर्मशालाओं की सूची
- रांची स्थित धर्मशालाओं की सूची
- परिजात भवन, (सर्कुलर रोड रांची)
- रामेश्वर लाल पौद्दार धर्मशाला, (चुटिया रांची)
- माड़वारी भवन धर्मशाला, (हरमू रोड रांची)
- अग्रसेन भवन, (अपर बाजार, रांची)
- देवघर स्थित धर्मशालाओं की सूची
- बालानंद ब्रहमचारी आश्रम, करनीबाद, देवघर
- चारुशीला ट्रस्ट, करनीबाग, देवघर
- बागेश्वरी आश्रम, करनीबाग, देवघर
- कच्छी धर्मशाला, कास्टर टाउन, देवघर
- दुधवा धर्मशाला, स्टेशन रोड, देवघर
- बैजू मंदिर, टावर चौंक के नजदीक श्यामगंज मौजा, देवघर
- रणछोड़ दास ट्रस्ट, देवघर
- श्री शंकर धर्मशाला, शिवगंगा रोड, देवघर, लल्लीपु
- केशरवाणी आश्रम, श्यामगंज रोड, देवघर
- रजोली संगत धर्मशाला, देवघर
- हरि शरणम् कुटीर, झौसागढ़ी, देवघर
- श्री केकई धर्मशाला, बिलासी टाउन, देवघर
- गजाधर धर्मशाला, शिवगंगा रोड, देवघर
- नया धर्मशाला, सरदार पंडा लेन, देवघर
- काली मंदिर, हरलाजोड़ी, मोहनपुर, देवघर
- डालमिया धर्मशाला, मधुपुर, देवघर
- भटर धर्मशाला, शिवगंगा तट देवघर
- पलामू स्थित धर्मशालाओं की सूची
- राजमणि धर्मशाला
- अग्रसेन धर्मशाला
- गणपति धर्मशाला
यह भी पढ़ें: हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड ने सीएम को लिखा पत्र, सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग
यह भी पढ़ें: झारखंड में धर्मशाला को बना दिया गया मॉल, होगी एफआईआर, पलामू में विधायक पर फर्जी मंदिर ट्रस्ट बनाने का आरोप