ETV Bharat / state

नकली नोट का गिरिडीह लिंक, बेंगाबाद से नोट गिनने की मशीन बरामद - Fake note business in Giridih - FAKE NOTE BUSINESS IN GIRIDIH

ATS raid in Bengabad. नकली नोट के धंधे से जुड़े अपराधी देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर देते हैं. ऐसे ही आर्थिक अपराध को लेकर झारखंड एटीएस रेस है. रांची एटीएस ने तो गिरिडीह में छापेमारी भी की है.

Note counting machine found in Bengabad Giridih
Note counting machine found in Bengabad Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 28, 2024, 8:23 AM IST

गिरिडीहः नकली नोट के धंधेबाजों का गिरिडीह से लिंक मिला है. इस बार इसी लिंक के तह में जाने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते ( एटीएस ) की टीम ने गिरिडीह के बेंगाबाद में दबिश दी है. यहां बेंगाबाद थाना इलाके के चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी गांव में मो जफरुल अंसारी के घर में छापा मारा गया है. इस छापेमारी में नोट गिनने की चार मशीन जब्त की गई है. हालांकि जफरुल भागने में सफल रहा हैं.

इस छापेमारी और चार मशीन बरामदगी की पुष्टि बेंगाबाद थाना पुलिस ने की है. बताया कि रांची एटीएस को यह सूचना मिली थी बेंगाबाद के मुंडहरी गांव से नकली नोट का धंधा चल रहा है. इस सूचना पर देर रात को एटीएस की टीम पहुंची. गिरिडीह के एसपी से सम्पर्क साधा और फिर जफरुल अंसारी के घर में छापेमारी की. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस छापेमारी में जफरुल के घर से नोट गिनने की मशीन को बरामद किया गया है. बाकी जफरुल फरार होने में कामयाब रहा. अभी जफरुल की तलाश की जा रही है.

इधर यह भी बताया जा रहा है कि जफरुल का सम्बन्ध पश्चिम बंगाल से भी है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में इसके साथी भी है. यहीं से यह नोट डबल करने के कारोबार से जुड़ा और लोगों को झांसे में देकर नोट डबल करने लगा. अब पुलिस जफरुल के अलावा इनके सभी साथियों की तलाश कर रही है. यहां बता दें कि नोटबंदी से पहले गिरिडीह से नकली नोट बरामद होता रहा था. अब जफरुल का मामला सामने आने के बार जिला पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं.

गिरिडीहः नकली नोट के धंधेबाजों का गिरिडीह से लिंक मिला है. इस बार इसी लिंक के तह में जाने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते ( एटीएस ) की टीम ने गिरिडीह के बेंगाबाद में दबिश दी है. यहां बेंगाबाद थाना इलाके के चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी गांव में मो जफरुल अंसारी के घर में छापा मारा गया है. इस छापेमारी में नोट गिनने की चार मशीन जब्त की गई है. हालांकि जफरुल भागने में सफल रहा हैं.

इस छापेमारी और चार मशीन बरामदगी की पुष्टि बेंगाबाद थाना पुलिस ने की है. बताया कि रांची एटीएस को यह सूचना मिली थी बेंगाबाद के मुंडहरी गांव से नकली नोट का धंधा चल रहा है. इस सूचना पर देर रात को एटीएस की टीम पहुंची. गिरिडीह के एसपी से सम्पर्क साधा और फिर जफरुल अंसारी के घर में छापेमारी की. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस छापेमारी में जफरुल के घर से नोट गिनने की मशीन को बरामद किया गया है. बाकी जफरुल फरार होने में कामयाब रहा. अभी जफरुल की तलाश की जा रही है.

इधर यह भी बताया जा रहा है कि जफरुल का सम्बन्ध पश्चिम बंगाल से भी है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में इसके साथी भी है. यहीं से यह नोट डबल करने के कारोबार से जुड़ा और लोगों को झांसे में देकर नोट डबल करने लगा. अब पुलिस जफरुल के अलावा इनके सभी साथियों की तलाश कर रही है. यहां बता दें कि नोटबंदी से पहले गिरिडीह से नकली नोट बरामद होता रहा था. अब जफरुल का मामला सामने आने के बार जिला पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः

फेक वेबपेज बनाकर युवती से ठग लिए थे लाखों रुपए, सीआईडी साइबर क्राइम ब्रांच ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.