कुल्लू: अप्रैल का महीना आरंभ होते ही मैदानी क्षेत्रों सहित उत्तर भारत में अब गर्मियों ने भी अपनी दस्तक दी है. इन क्षेत्रों के तापमान में भी वृद्धि देखने को मिलने लगी है. ऐसे में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए अभी से पर्यटकों ने भी पहाड़ों का रुख करना आरंभ कर दिया है.
इसी कारण इन दिनों हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं. हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध स्थलों में से एक कुल्लू मनाली में अभी से सैलानियों की संख्या में इजाफा होने लगा है. जिला कुल्लू सहित मनाली में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानियों ने आना शुरू कर दिया है.
जिससे मनाली सहित जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं. फिर वो चाहे मनाली का मॉल रोड हो या फिर अटल टनल रोहतांग. सैलानी यंहा पर आकर जहां एक ओर मनाली के मॉल रोड पर चहल कदमी करते हुए नजर आ रहे हैं तो वही दूसरी और ब्यास नदी के किनारे साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं.
कुल्लू मनाली घूमने आए सैलानियों का कहना है कि अप्रैल का महीना आरंभ होते ही मैदानी क्षेत्रों में गर्मी दस्तक दे दी है और तापमान में भी बढ़ोतरी होती जा रही है. ऐसे में वे गर्मी से राहत पाने के लिए कुल्लू मनाली पहुंचे हैं. सैलानियों का कहना है कि कुल्लू मनाली का मौसम काफी सुहावना है और यहां पर आकर उन्हें गर्मी में काफी राहत मिली है. मनाली आने पर उन्हें यहां पर अप्रैल के महीने में भी बर्फ देखने को मिली और उन्होंने लाइव स्नोफॉल का भी आनंद उठाया.
मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि "कुल्लू मनाली में कुछ दिनों में गर्मियों का पर्यटन सीजन आरंभ होने जा रहा है. ऐसे में पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने भी गर्मियों के पर्यटन सीजन को लेकर अपनी तैयारियां आरंभ कर दी है".
अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि "कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबारियों को इस बार के पर्यटन सीजन से काफी उम्मीदें हैं. मनाली में अभी से सैलानियों की संख्या में इजाफ़ा होने लगा है और वीकेंड पर भी काफी तादाद में पर्यटक कुल्लू मनाली आ रहे हैं. उन्होंने कहा की मनाली में इस बार जमकर बर्फबारी हुई है. ऐसे में सैलानियों को गर्मी के दिनों में यहां पर बर्फ के दीदार भी आसानी से होंगे".
ये भी पढ़ें:लाहौल में अटल टनल के पास धंसी सड़क, गाड़ियों की आवाजाही ठप