नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट, दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक है. यह सीट 2008 में हुए लोकसभा क्षेत्रों के परिसीमन में सामने आई थी. इस सीट को दिल्ली के 10 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया था. इस क्षेत्र में बहुत घनी आबादी है. इसकी दो विधानसभा सीटें मुस्लिम बाहुल्य हैं, जबकि अन्य दो सीटों, बाबरपुर व करावलनगर में भी मुस्लिम निर्णायक भूमिका में हैं. इस सीट पर पहली बार 2009 में 14वीं लोकसभा के चुनाव के समय चुनाव हुए थे.
उस वक्त मुख्य मुकाबला केंद्र की सत्ता में काबिज कांग्रेस और भाजपा में हुआ था. देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शामिल दिल्ली विश्वविद्यालय भी इसी संसदीय क्षेत्र में आता है. साथ ही सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रसिद्ध कोचिंग हब मुखर्जी नगर भी इसी संसदीय सीट का हिस्सा है. यहां पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों की संख्या सर्वाधिक है. अब तक हुए यहां तीन लोकसभा चुनावों में एक बार कांग्रेस और दो बार भाजपा को जीत मिली है. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां आप दूसरे नंबर पर थी, तो 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी.
उत्तर-पूर्वी लोकसभा में आने वाली विधानसभा सीटें: इस लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 10 विधानसभा क्षेत्र बुराड़ी, रोहताश नगर, बाबरपुर, तिमारपुर, सीलमपुर, गोकलपुर, सीमापुरी, घोंडा, मुस्तफाबाद और करावल नगर हैं. इनमें से तीन सीट करावल नगर, घोंडा व रोहताश नगर भाजपा के पास हैं. जबकि, बाकी सात सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है.
शीला दीक्षित ने यहां से लड़ा था अपना अंतिम चुनाव: लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं स्व. शीला दीक्षित ने 2019 में कांग्रेस आलाकमान के कहने पर इसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, पहले उनका चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं था, लेकिन जब पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया, तो उन्होंने पार्टी के निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए चुनाव लड़ा था.
हालांकि, उन्हें भाजपा के मनोज तिवारी से साढ़े चार लाख से भी अधिक वोटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उनके यहां से चुनाव लड़ने के कारण ही आम आदमी पार्टी यहां तीसरे नंबर पर रही थी. वहीं, मई में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के दो महीने बाद ही 20 जुलाई को शीला दीक्षित का आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके चलते 2019 का लोकसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव साबित हुआ था.
2019 लोकसभा चुनाव परिणाम: 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने बंपर जीत दर्ज की थी. उन्हें इस चुनाव में साल 2014 से भी अधिक वोट मिले थे. तब उन्होंने शीला दीक्षित को चार लाख 66 हजार से भी अधिक वोटों से हराया था. वहीं, AAP प्रत्याशी दिलीप पांडेय को मात्र एक लाख 90 हजार वोटों से संतोष करना पड़ा था और उनकी जमानत जब्त हो गई थी.
लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव के संभावित प्रत्याशी: AAP और कांग्रेस के गठबंधन में यह सीट कांग्रेस को मिली है. इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद मनोज तिवारी का फिर टिकट दिया है. 2020 फरवरी में विधानसभा चुनाव के बाद 10 दिन बाद ही इस इलाके में सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों में झड़प हुई थी.
दंगे में 53 लोग मारे गए थे और करीब 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. साथ ही करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान भी हुआ था. तीन दिन तक चले दंगे में पुलिस ने 700 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर, दो हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था. दंगे के बाद यह यहां का पहला लोकसभा चुनाव होगा.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अब तक रहे सांसद
- 2009ः जय प्रकाश अग्रवाल, कांग्रेस
- 2014ः मनोज तिवारी, भाजपा
- 2019ः मनोज तिवारी, भाजपा
यह भी पढ़ें- वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से महाबल मिश्रा ने किया जीत का दावा, कहा- विश्वास पर खरा उतरूंगा
यह भी पढ़ें- कांग्रेस बनाएगी दिल्ली का न्याय संकल्प पत्र, लोकसभा चुनाव में 30 विषयों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी