अररिया: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. चुनाव आयोग से लेकर पार्टियों तक हर कोई अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है. इस बीच शुक्रवार को अररिया जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन पहले दिन एक भी पर्चा नहीं दाखिल किया गया.
तीसरे चरण में 5 सीटों पर चुनाव: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार की 5 संसदीय सीटों पर लोकसभा के तीसरे चरण में चुनाव होगा. इसमें झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया के साथ अररिया की सीट भी शामिल है. तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर आज अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
19 अप्रैल तक चलेगी नामांकन प्रकिया: बता दें कि यह नामांकन प्रकिया 19 अप्रैल तक चलेगी. जबकि नामांकन पत्रों की संविक्षा का काम 20 अप्रैल को होगा. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है. इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले वाले उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार की अंतिम तिथि 5 मई तक रखी गई है. तो वहीं, मतदान 7 मई को होगा. 4 जून को देशभर में मतगणना होगी.
मतदान करने की अपील: अररिया के डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी इनायत खान ने प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से यह जानकारी दी. उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक और निष्पक्ष होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. वहीं, मौके पर एसपी अमित रंजन ने चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में सुरक्षा के तमाम पुख्ता इंतजाम का दावा किया.
"अररिया में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन एक भी प्रतियाशी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है. अब तक नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर 7 नाम निर्देशन प्रपत्र अभ्यार्थियों द्वारा जमा किया गया है." - इनायत खान, जिला निर्वाची पदाधिकारी