जयपुर. जिले में बुधवार से शुरू होने वाले नामांकन पत्र भरने के लिए कलक्ट्रेट में विशेष व्यवस्था की गई है. नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रहेगा. नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्राप्त करने वाले रिटर्निंग अधिकारी के निर्धारित कक्ष में प्रवेश के लिए मेन गेट एवं चैनल गेट तय किए गए हैं. जयपुर शहर की लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन प्रथम तल पर कमरा नंबर 103 में लिए जाएंगे. प्रत्याशी के प्रवेश के लिए मैन गेट नंबर 2 निर्धारित किया गया है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन भूतल पर कमरा नंबर 6 में जमा किए जा सकेंगे. यहां नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी मैन गेट नबंर 1 का उपयोग करेगा और वह चैनल गेट नंबर 1 से प्रवेश कर कमरा नंबर 6 में नामांकन दाखिल कर सकेगा.
पढ़ें: पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने की भाजपा ज्वाइन, यहां कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
जिला कलक्टर राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन दाखिल करने, उनकी जांच एवं नाम वापसी के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च है. जयपुर शहर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना को होगी.
प्रत्याशी सहित 5 ही व्यक्तियों को मिलेगा प्रवेश: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. दोपहर 3 बजे के बाद कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. नामांकन भरने पहुंचे प्रत्याशी के साथ 4 व्यक्ति सहित कुल 5 व्यक्तियों को ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी. रूम नंबर 103 में रिटर्निग अधिकारी जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित खुद जयपुर शहर के लिए नामांकन लेंगे, वही रूम नंबर 6 में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम सुरेश कुमार नवल जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए नामांकन जमा करेंगे.