नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार से प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. यह प्रक्रिया चार अप्रैल तक चलेगी. वहीं आठ अप्रैल को नाम वापसी और 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होंगे. इसके बाद चार जून को मतदान का परिणाम घोषित किया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चुनाव के लिए 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कक्ष संख्या 105 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किए जाएंगे. नामांकन के दौरान सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपए जमा करने होंगे. वहीं, एससी/एसटी वर्ग के प्रत्याशी को जमानत राशि के रूप में 12,500 की धनराशि जमा करनी होगी.
ऑनलाइन किया जा सकता है नामांकन: उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी ऑनलाइन भी नामांकन कर सकता है. इसके लिए चुनाव आयोग ने लोकसभा 2024 चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए लिंक भी जारी किया है, जहां से प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन कर सकता है. प्रत्याशी को ऑनलाइन नामांकन की एक प्रति डाउनलोड करने के बाद उसे कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करनी होगी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'
पार्किंग के लिए की गई है व्यवस्था: जिला कलेक्ट में नामांकन के दौरान गाड़ियों की पार्किंग के लिए एलजी चौक व दुर्गा टॉकीज चौराहे पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान पार्किंग स्थल तक तीन वाहन लाने की अनुमति होगी. वहीं, सिविल कोर्ट और पुलिस मुख्यालय पर बैरिकेडिंग की गई है, जहां से प्रत्याशी एवं प्रस्तावक को नामांकन के लिए पैदल आना होगा. नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन कक्ष में उम्मीदवार सहित पांच लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई है.