बेगूसराय: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है. इसके लिए आज से पहले चरण का प्रचार प्रसार थम चुका है. वहीं, कल यानि गुरुवार 18 अप्रैल से दूसरे चरण के नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरु होने वाली है. ऐसे में बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र संख्या- 24 के महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय 18 अप्रैल को ही अपना नामांकन करने वाले है.
आम सभा का भी आयोजन: मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर एक आम सभा का भी आयोजन किया गया है. यह सभा जिले के आईटीआई मैदान पुलिस लाईन के निकट होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव श्री कांगो, सीपीआई राज्य सचिव राम नरेश पांडे और कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे.
"नामांकन के पहले ही दिन इंडिया गठबंधन के सर्वसमम्त उम्मीदवार अवधेश राय नामांकन करेंगे. इस मौके पर एक आम सभा का अयोजन किया जायेगा, जिसमे बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ वीआईपी के मुकेश सहनी सहित अन्य लोग शामिल होंगे." - शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद
कांग्रेस अध्यक्ष के आने की उम्मीद: इंडिया गठबंधन के संजोजक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि हम लोगों ने बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह को भी आने का अनुरोध किया गया है. इसके अलावा सीपीआई और सीआईएम के अन्य नेताओं से भी आने का अनुरोध किया गया है, जिसमे कुछ लोगों के आने की उम्मीद है.
1970 में छात्र राजनीति से शुरुआत: बताते चलें की बेगूसराय से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश राय बछवाड़ा प्रखंड के चमथा गांव के रहने वाले राजबल्लभ राय के पुत्र है. इन्होंने आईएससी की है. इनके पास जीविकोपार्जन के लिए कृषि और विधायक पेंशन है. इनकी राजनीतिक शुरुआत 1970 में छात्र राजनीति से हुई थी, जिसके बाद 1970 सें लेकर 1990 तक जिला के अंदर खेत मजदूर, किसान और नौजवानों की लड़ाई लड़ते रहे.
विधानसभा चुनाव में 400 वोट से हारे: इसके बाद 1990 में पहली वार बिधायक बने. वहीं, दुबारा 1995 मे विधायक चुनाव जीता. बाद मे 2000 में 300 वोट से हार गए. उसके बाद एक बार फिर 2010 में विधायक बने. फिर पिछले विधानसभा चुनाव में 400 वोट से हार का सामना करना पड़ा. इस बार महागठबंधन की ओर से उन्हें उम्मीदवार के रूप में चुना गया है.