जयपुर. राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दो सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है. फिलहाल दोनों ही दलों ने राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कांग्रेस में सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने की चर्चा है. पार्टी के भीतर चर्चा है कि राजस्थान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से आग्रह किया है कि वे राजस्थान से राज्यसभा का चुनाव लड़ें. हालांकि, अभी तक किसी ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
राज्यसभा की तीन सीटों पर होने हैं चुनाव : राजस्थान में राज्यसभा की दस सीट हैं. इनमें से डॉ. मनमोहन सिंह (कांग्रेस) और भूपेंद्र यादव (भाजपा) का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को पूरा हो रहा है. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर आगामी दिनों में चुनाव होने हैं. विधायकों की संख्याबल के हिसाब से तीन में से दो सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी का जीतना तय माना जा रहा है.
रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं सोनिया : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ती आई है. यह गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. अब कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वाने के बजाए राज्यसभा भेजने की चर्चा कांग्रेस के अंदरखाने चल रही है. ऐसे में उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेजे जाने की बात कही जा रही है. हालांकि, इस पर आधिकारिक रूप से फैसला होना अभी बाकि है.
सभी कांग्रेसजनों के लिए खुशी की बात : सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाने के आग्रह को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इससे बड़ा फैसला क्या हो सकता है. वे बोले- "हमने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आग्रह किया है कि राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार सोनिया गांधी को बनाया जाए. यह प्रदेश के सभी कांग्रेसजनों के लिए खुशी की बात होगी. इससे बड़ा निर्णय कुछ हो नहीं सकता है."