नई दिल्ली/नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन द्वारा एमएसपी पर कानून बनाए जाने और गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के साथ अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार भारत बंद का आह्वान किया गया है. वहीं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) ने शक्रवार को धारा 144 के लगाने की घोषणा की थी. साथ ही किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए ग्रेटर नोएडा और नोएडा के दिल्ली सीमा पर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग भी की जाएगी, जिससे नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ाने की संभावना है. इसको देखते हुए एक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है, जिसको लेकर एडवारइजरी जारी की गई है.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने लोगों से दिल्ली जाने के लिए मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की है. वहीं यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. कहा गया कि जरूरी होने पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. आप यातायात हेल्पलाइन नंबर 997100 9001 फोन कर डायवर्जन की जानकारी ले सकते हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन के आह्वान के दृष्टिगत, ग्रेटर नोएडा तथा नोएडा से दिल्ली की सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं नोएडा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जाएगी, जिस कारण नोएडा से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया गया है. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं. आइए जानते हैं किन जगहों पर डायवर्जन रहेगा-
- 130 मीटर रोड से डिपो गोलचक्कर होकर परीचौक की ओर जाने वाले वाहन, सुपरटेक गोलचक्कर से होंडा सीएल चौक से पी-03 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर होकर गंतव्य को जा सकते हैं.
- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से गंतव्य को जा सकते हैं.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परीचौक होकर जाने वाले वाहन हिंडन कट/गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क/एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से गंतव्य को जा सकते हैं.
- कासना से परीचौक होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन, होंडा सीएल चौक से सुपरटेक गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं.
- चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से गंतव्य को जा सकते हैं.
- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन, फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकते हैं.
- कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन, महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जा सकते हैं.
- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात, जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा सकता है.
- पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा सकता है.
यह भी पढ़ें-'भारत बंद' से दिल्ली के व्यपारियों ने किया किनारा, खुले रहेंगे राजधानी के 700 बाजार
यह भी पढ़ें-