मथुरा: नोएडा-एसटीएफ और मथुरा पुलिस ने गुरुवार रात को मुठभेड़ के बाद एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. भरतपुर रोड के अडूकी की गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश कैलाश को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. उसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कैलाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात मथुरा पुलिस और नोएडा एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि कन्नौज का शातिर अपराधी कैलाश पादकी डकैती की बड़ी योजना बनाने जा रहा है. भरतपुर रोड के अडूकी गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया, तभी रोड किनारे बाइक पर आते हुए शातिर बदमाश कैलाश को रोकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश के पैर में लगी गोली. घायल बदमाश को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया.
एसटीएफ टीम ने बताया कि एक लाख का शातिर बदमाश लूट डकैती और हत्या की कई मामले में वांछित चल रहा है. कानपुर जॉन से एक लाख का इनाम घोषित है. पुलिस अपराधी के खिलाफ दर्ज किए गए मामले की जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें: पिता-भाई प्रॉपर्टी में नहीं दे रहे थे हिस्सा, प्रशासन ने भी नहीं ली सुध, फिर उठाया ऐसा कदम कि उड़ गए सबके होश
यह भी पढ़ें: मथुरा में हाॅस्टल खाली कर रही थी बीटेक छात्रा; हॉस्टल इंचार्ज और वार्डन ने कमरा बंद कर पीटा, FIR दर्ज