ETV Bharat / state

नोएडा: फैक्ट्री के अंदर मृत अवस्था में मिला सिक्योरिटी गार्ड, जांच में जुटी पुलिस - security guard found dead Noida - SECURITY GUARD FOUND DEAD NOIDA

नोएडा के अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत की खबर है. पुलिस सभी मामलों की जांच पड़ताल में जुटी है.

फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड मृत मिला
फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड मृत मिला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63 के ई- ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना सेक्टर- 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा. वहीं आसपास के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

पीजी में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के नवादा गांव में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. थाना सेक्टर -63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को एक निजी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि वशुल शर्मा मूल निवासी जनपद मेरठ को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया है. वह नवादा गांव स्थित एक पीजी में रहते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत

नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने लापरवाही से उपचार किया, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नोएडा के होशियापुर गांव के रहने वाले मनोज उर्फ मोनू शर्मा उम्र 35 वर्ष को उनके परिजनों ने बहलोलपुर गांव स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया था. गुरुवार को मनोज शर्मा की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई, पत्नी, चाचा आदि मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र के लोगों पर आरोप लगाया कि ठीक से उनका उपचार नहीं होने की वजह उनकी मौत हुई है. उन्हें समझा कर शांत करवाया गया है.

हरौला गांव में युवक ने की आत्महत्या

नोएडा के थाना फेस -वन क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि विक्की अवाना के मकान में किराए पर रहने वाले प्रमोद (23) ने आज गुरुवार को सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाशों को पैर में लगी गोली

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63 के ई- ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना सेक्टर- 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा. वहीं आसपास के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

पीजी में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के नवादा गांव में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. थाना सेक्टर -63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को एक निजी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि वशुल शर्मा मूल निवासी जनपद मेरठ को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया है. वह नवादा गांव स्थित एक पीजी में रहते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत

नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने लापरवाही से उपचार किया, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नोएडा के होशियापुर गांव के रहने वाले मनोज उर्फ मोनू शर्मा उम्र 35 वर्ष को उनके परिजनों ने बहलोलपुर गांव स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया था. गुरुवार को मनोज शर्मा की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई, पत्नी, चाचा आदि मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र के लोगों पर आरोप लगाया कि ठीक से उनका उपचार नहीं होने की वजह उनकी मौत हुई है. उन्हें समझा कर शांत करवाया गया है.

हरौला गांव में युवक ने की आत्महत्या

नोएडा के थाना फेस -वन क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि विक्की अवाना के मकान में किराए पर रहने वाले प्रमोद (23) ने आज गुरुवार को सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाशों को पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.