ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने एक्सपायर डेट की कार चला रहे फर्जी हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार - fake head constable arrested - FAKE HEAD CONSTABLE ARRESTED

fake head constable driving an expired car: नोएडा सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने फर्जी हेड कांस्टेबल को एक्सपायर डेट की कार चलाने को लेकर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

एक्सपायर  डेट की कार चला रहा फर्जी हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
एक्सपायर डेट की कार चला रहा फर्जी हेड कांस्टेबल गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 7:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी हेड कांस्टेबल बनकर एक्सपायर डेट की कार चलाने वाले व्यक्ति को सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उपनिरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. गिरफ्त में आया आरोपी एक कंपनी में सेल्स का काम करता है और मूलरूप से मथुरा का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात उपनिरीक्षक आलोक कुमार गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें जेपी कट के पास सर्विस रोड पर एक कार आती दिखाई दी. संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिसकर्मी ने कार को रुकने का इशारा किया. जब कार चालक से पूछताछ शुरू हुई तो उसने कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल है. उसने अपना नाम गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी बताया. ऐप पर चेक किया गया तो पता चला कि परिवहन के नियमों के अनुरूप कार एक्सपायर हो चुकी है. वह एनसीआर में नहीं चल सकती है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने एक्सपायर कार को चलाने के लिए हेड कांस्टेबल का फर्जी आई कार्ड बना रखा है. अगर पुलिस कहीं पकड़ती थी तो अपना आईकार्ड दिखाकर वह बच जाता था.

वेबसाइट पर चेक करने पर हुआ खुलासाः जब उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर चेक किया गया तो उस पर हेड कांस्टेबल गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी का नाम प्रदर्शित हुआ तथा हेड कांस्टेबल की फोटो भी दिखाई दी. आरोपी ने जो आईकार्ड दिखाया था, उस पर फोटो और अन्य डिटेल अलग था. आरोपी गोपाल कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : यूपी कॉप से FIR की कॉपी निकालकर लोगों को बचाने का देता था झांसा, नोएडा में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार -

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान ही पता चला है कि आरोपी ने दिल्ली में फर्जी आइकार्ड बनवाया है. जिसने कार्ड बनाया पुलिस अब उसके बारे में जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी हेड कांस्टेबल बनकर एक्सपायर डेट की कार चलाने वाले व्यक्ति को सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उपनिरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. गिरफ्त में आया आरोपी एक कंपनी में सेल्स का काम करता है और मूलरूप से मथुरा का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात उपनिरीक्षक आलोक कुमार गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें जेपी कट के पास सर्विस रोड पर एक कार आती दिखाई दी. संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिसकर्मी ने कार को रुकने का इशारा किया. जब कार चालक से पूछताछ शुरू हुई तो उसने कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल है. उसने अपना नाम गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी बताया. ऐप पर चेक किया गया तो पता चला कि परिवहन के नियमों के अनुरूप कार एक्सपायर हो चुकी है. वह एनसीआर में नहीं चल सकती है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने एक्सपायर कार को चलाने के लिए हेड कांस्टेबल का फर्जी आई कार्ड बना रखा है. अगर पुलिस कहीं पकड़ती थी तो अपना आईकार्ड दिखाकर वह बच जाता था.

वेबसाइट पर चेक करने पर हुआ खुलासाः जब उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर चेक किया गया तो उस पर हेड कांस्टेबल गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी का नाम प्रदर्शित हुआ तथा हेड कांस्टेबल की फोटो भी दिखाई दी. आरोपी ने जो आईकार्ड दिखाया था, उस पर फोटो और अन्य डिटेल अलग था. आरोपी गोपाल कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : यूपी कॉप से FIR की कॉपी निकालकर लोगों को बचाने का देता था झांसा, नोएडा में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार -

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान ही पता चला है कि आरोपी ने दिल्ली में फर्जी आइकार्ड बनवाया है. जिसने कार्ड बनाया पुलिस अब उसके बारे में जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.