ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने दो हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, 15 तमंचे व अन्य चीजें बरामद - Arms smuggler arrested

Arms smuggler arrested: नोएडा पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि वह जिस तमंचे की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य जगहों पर करते हैं, वह राजस्थान से मंगाया जाता है.

नोएडा पुलिस ने दो हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार,
नोएडा पुलिस ने दो हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार,
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 7:59 PM IST

नोएडा पुलिस ने दो हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार,

नई दिल्ली/नोएडा: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थाने में करीब 40 मुकदमे दर्ज है. दोनों के एक अन्य साथी के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी मिली है. तीसरे साथी की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस नोएडा जोन के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है. थाना सेक्टर-24 पुलिस शनिवार देर रात सेक्टर-11 के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उधर से एक स्कूटी सवार गुजरा. संदिग्ध लगने पर जब पुलिस की टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो स्कूटी घुमाकर वह भागने लगा. टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसकी जब तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से तीन 315 बोर और चार 12 बोर का तमंचा मिला.

आरोपी की पहचान दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी जगत सिंह उर्फ चिंटू के रूप में हुई है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह शातिर किस्म का अंतरराज्यीय अवैध असलहे का तस्कर है और अलग-अलग राज्यों और जिलों में घूमकर अवैध हथियारों की तस्करी करता है. जगत मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. आरोपी ने इस दौरान अपने एक अन्य साथी के बारे में भी अहम जानकारी दी.

ऐसे दूसरे आरोपी तक पहुंची पुलिस: दूसरे तस्कर के बारे में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी की अगुवाई ने चार टीमें बना दी गई. सभी टीमें संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेने लगी. देर रात सेक्टर-53 स्थित बिजली घर के पास एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से गुजरा. पुलिस ने उसे रोककर जब तलाशी ली तो बाइक की डिग्गी से आठ तमंचे बरामद हुए. आरोपी ने अपना नाम गाजियाबाद निवासी राहुल उर्फ गोविंदा बताया. उसके पास से तीन तमंचे 315 बोर के और पांच तमंचे 12 बोर के बरामद हुए हैं.

जिस बाइक से राहुल अवैध हथियारों की तस्करी करता था, वह भी चोरी की है. उसने अपने एक अन्य साथी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. गोविंदा से मिले इनपुट पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा. राहुल के खिलाफ दिल्ली सहित अन्य जगहों पर 28 मुक़दमे दर्ज होने की जानकारी मिली है.

राजस्थान से लाते थे तमंचा: आरोपियों ने बताया कि जिस तमंचे की आपूर्ति वह दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य जगहों पर करते हैं, वह राजस्थान से मंगाया जाता है. दोनों का तीसरा साथी राजस्थान से तमंचा लाता है और राहुल और जगत को आपूर्ति करने के लिए दे देता है. जो मुनाफा मिलता है, उसे सभी आरोपी आपस में बांट लेते हैं.

नोएडा पुलिस ने दो हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार,

नई दिल्ली/नोएडा: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थाने में करीब 40 मुकदमे दर्ज है. दोनों के एक अन्य साथी के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी मिली है. तीसरे साथी की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस नोएडा जोन के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है. थाना सेक्टर-24 पुलिस शनिवार देर रात सेक्टर-11 के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उधर से एक स्कूटी सवार गुजरा. संदिग्ध लगने पर जब पुलिस की टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो स्कूटी घुमाकर वह भागने लगा. टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसकी जब तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से तीन 315 बोर और चार 12 बोर का तमंचा मिला.

आरोपी की पहचान दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी जगत सिंह उर्फ चिंटू के रूप में हुई है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह शातिर किस्म का अंतरराज्यीय अवैध असलहे का तस्कर है और अलग-अलग राज्यों और जिलों में घूमकर अवैध हथियारों की तस्करी करता है. जगत मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. आरोपी ने इस दौरान अपने एक अन्य साथी के बारे में भी अहम जानकारी दी.

ऐसे दूसरे आरोपी तक पहुंची पुलिस: दूसरे तस्कर के बारे में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी की अगुवाई ने चार टीमें बना दी गई. सभी टीमें संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेने लगी. देर रात सेक्टर-53 स्थित बिजली घर के पास एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से गुजरा. पुलिस ने उसे रोककर जब तलाशी ली तो बाइक की डिग्गी से आठ तमंचे बरामद हुए. आरोपी ने अपना नाम गाजियाबाद निवासी राहुल उर्फ गोविंदा बताया. उसके पास से तीन तमंचे 315 बोर के और पांच तमंचे 12 बोर के बरामद हुए हैं.

जिस बाइक से राहुल अवैध हथियारों की तस्करी करता था, वह भी चोरी की है. उसने अपने एक अन्य साथी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. गोविंदा से मिले इनपुट पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा. राहुल के खिलाफ दिल्ली सहित अन्य जगहों पर 28 मुक़दमे दर्ज होने की जानकारी मिली है.

राजस्थान से लाते थे तमंचा: आरोपियों ने बताया कि जिस तमंचे की आपूर्ति वह दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य जगहों पर करते हैं, वह राजस्थान से मंगाया जाता है. दोनों का तीसरा साथी राजस्थान से तमंचा लाता है और राहुल और जगत को आपूर्ति करने के लिए दे देता है. जो मुनाफा मिलता है, उसे सभी आरोपी आपस में बांट लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.