नई दिल्ली/नोएडा: नशे के खिलाफ गौतमबुद्धनगर पुलिस 'ऑपरेशन प्रहार' चला रही है. इसमें शुक्रवार को कुल 75 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में शामिल पुलिस टीमों ने 64 किलोग्राम गांजा, बड़ी मात्रा में स्मैक, ई-सिगरेट, सौ पाइप, रोलिंग पेपर और अन्य सामान बरामद किए. ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य नशे के प्रभाव से बच्चों और युवा पीढ़ी को बचाना था.
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तीनों जोन की पुलिस ने एक समन्वित प्रयास किया. करीब 700 स्थानों, स्कूलों, और विश्वविद्यालयों के आसपास 100 से अधिक टीमों ने जांच की, जिसमें 500 पुलिसकर्मी, नागरिक पुलिस, पांच प्लाटून पीएसी, 27 एंटी रोमियो टीमें, स्वाट टीम, कमांडो टीम और एंटी नारकोटिक्स शामिल थे.
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया कि पुलिस को मिली सूचनाओं के आधार पर गोपनीय तरीके से छानबीन की गई. तीनों जोन की टीमों ने जांच अभियान चलाकर विभिन्न संवेदनशील ठिकानों पर छापेमारी की. नोएडा जोन में डीसीपी रामबदन सिंह के नेतृत्व में टीमों ने हरौला, बरौला, सदरपुर, पर्थला और अन्य क्षेत्रों में कुल 34 तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 26 किलोग्राम गांजा, स्मैक की पुडिया, ई-सिगरेट, और रोलिंग पेपर बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 11 लाख की चोरी के सामान के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
दूसरी ओर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में छिजारसी, बहलोलपुर और भंगेल के आसपास कुल 17 तस्करों को पकड़ा गया. इनके पास से 13.73 किलोग्राम गांजा और अन्य मादक पदार्थ मिले. ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में डीपीसी साद मियां खान की अगुवाई में 24 तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जहां से 24.15 किलोग्राम गांजा और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए.
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पुलिस ने स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, और झुग्गियों में छापेमारी के लिए एक अन्य ऑपरेशन की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ें- Delhi: नोएडा में नशे के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', पुलिस की 100 टीमों का 700 जगहों पर दबिश