नई दिल्ली/नोएडा: रेलवे और प्राधिकरण में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक महिला और उसके तीन सहयोगियों ने एक व्यक्ति के साथ 12 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ है.
पैसे वापस मांगने पर शिकायतकर्ता को मिल रही जान से मारने की धमकी
नोएडा के सेक्टर-15 के नया बांस गांव निवासी विजय कुमार ने में बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात सेक्टर-50 स्थित महागुन मेपल में एक फ्लैट पर सपना अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, राजीव अरोड़ा और महेंद्र सिंह से हुई. चारों ने शिकायतकर्ता से कहा था कि वह उसकी बहन की रेलवे या नोएडा प्राधिकरण में सरकारी नौकरी लगवा देंगे. नौकरी की एवज में आरोपियों ने 15 लाख रुपये की मांग की.
शिकायतकर्ता ने झांसे में आकर चारों को 12 लाख रुपये दे दिए. यह रकम शिकायतकर्ता ने दोस्तों से उधार लेकर दी. नौकरी लगवाने के लिए आरोपियों ने शिकायतकर्ता से एक महीने का समय मांगा था. तय समय पर जब नौकरी नहीं लगी तो आरोपियों ने शिकायतकर्ता को गुमराह करना शुरू कर दिया. कई बार मुलाकात के नाम पर पीड़ित को लखनऊ, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर बुलाया गया.
यह भी पढ़ें-डबल मर्डर से दहली दिल्ली: आउटर इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के हाथ खाली
यही नहीं आरोपियों ने नौकरी लगने का फर्जी नियुक्ति पत्र भी इस दौरान पीड़ित को दे दिया. नियुक्ति पत्र फर्जी होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने 10 लाख रुपये का एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया. इसके बाद जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.
शिकायतकर्ता का दावा है कि आरोपी कई बार जेल भी जा चुके हैं. सभी लोग नेपाल के हैं और गिरोह बनाकर लोगों से ठगी करते हैं. थाना सेक्टर 49 प्रभारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर अन्य लोगों से भी ठगी की गई है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के सिंघु गांव में महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, घर से मिला खून से लथपथ शव