ETV Bharat / state

नोएडा में गंदगी देख प्राधिकरण के सीईओ ने लगाई अधिकारियों की क्लास, सफाई व्यवस्था ठीक करने का निर्देश - Noida cleanliness system - NOIDA CLEANLINESS SYSTEM

नोएडा में गंदगी को देखकर प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने अधिकारियों की क्लास लगी दी. उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है.

प्राधिकरण के सीईओ ने लगाई अधिकारियों की क्लास
प्राधिकरण के सीईओ ने लगाई अधिकारियों की क्लास (Etv Bharat REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 7, 2024, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चलाए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने मंगलवार को किया. उन्होंने उद्योग मार्ग, अट्टा, एमपी वन रोड, सेक्टर 8, 11, 12, 22 ,55, 56 और 62 के क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खोड़ा रोड पर एलआईसी बिल्डिंग के पास से गुजर रही ड्रेन के जाम पाए जाने पर सीईओ ने गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों को ड्रेन के ऊपर लगे कवर को हटाकर एक सप्ताह में साफ करने का निर्देश दिया.

दरअसल, सेक्टर 25ए स्थित खाली पड़े प्लॉट में स्कूल और अन्य कंपनियों के सैकड़ों बस खड़ी पाई गई, जो आसपास गंदगी फैला रही थी. सीईओ ने नोएडा ट्रैफिक सेल को निर्देश दिया कि सभी स्कूलों को आज ही नोटिस जारी कर यह सुनिश्चित करें की खाली पड़े प्लॉट पर कोई भी बस खड़ी नहीं हो. इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग को सेक्टर 25ए के खाली पड़े भूखंड पर सफाई करने के साथ-साथ पूरे ग्राउंड को लेवलिंग करने का निर्देश दिया. यह वो ग्राउंड है, जहां पूर्व में कई बसों में अचानक गर्मी के दिनों में आग लग चुकी है.

पुराने शौचालय के स्थान पर नए बनाए जाने का निर्देश: सीईओ ने उद्योग मार्ग सेक्टर 8 पर बने 2 सुलभ शौचालय की जीर्ण शीर्ण दशा पर जनरल मैनेजर को निर्देशित किया किया कि दोनों सुलभ शौचालय के स्थान पर नए शौचालय शीघ्र बनवाए जाएं. शहर में जगह-जगह पड़े कूड़े कचरे पर भी सीईओ ने नाराजगी जाहिर की. शहर में जगह-जगह लटक रहे इंटरनेट बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया. सड़कों के किनारे उग रही पार्थेनियम घास की सफाई प्राथमिकता से करने का भी निर्देश दिया. सीईओ के इस निरीक्षण के दौरान उपमहाप्रबंधक जन स्वास्थ्य, परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य प्रथम, परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य द्वितीय भी उपस्थित थे.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चलाए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने मंगलवार को किया. उन्होंने उद्योग मार्ग, अट्टा, एमपी वन रोड, सेक्टर 8, 11, 12, 22 ,55, 56 और 62 के क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खोड़ा रोड पर एलआईसी बिल्डिंग के पास से गुजर रही ड्रेन के जाम पाए जाने पर सीईओ ने गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों को ड्रेन के ऊपर लगे कवर को हटाकर एक सप्ताह में साफ करने का निर्देश दिया.

दरअसल, सेक्टर 25ए स्थित खाली पड़े प्लॉट में स्कूल और अन्य कंपनियों के सैकड़ों बस खड़ी पाई गई, जो आसपास गंदगी फैला रही थी. सीईओ ने नोएडा ट्रैफिक सेल को निर्देश दिया कि सभी स्कूलों को आज ही नोटिस जारी कर यह सुनिश्चित करें की खाली पड़े प्लॉट पर कोई भी बस खड़ी नहीं हो. इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग को सेक्टर 25ए के खाली पड़े भूखंड पर सफाई करने के साथ-साथ पूरे ग्राउंड को लेवलिंग करने का निर्देश दिया. यह वो ग्राउंड है, जहां पूर्व में कई बसों में अचानक गर्मी के दिनों में आग लग चुकी है.

पुराने शौचालय के स्थान पर नए बनाए जाने का निर्देश: सीईओ ने उद्योग मार्ग सेक्टर 8 पर बने 2 सुलभ शौचालय की जीर्ण शीर्ण दशा पर जनरल मैनेजर को निर्देशित किया किया कि दोनों सुलभ शौचालय के स्थान पर नए शौचालय शीघ्र बनवाए जाएं. शहर में जगह-जगह पड़े कूड़े कचरे पर भी सीईओ ने नाराजगी जाहिर की. शहर में जगह-जगह लटक रहे इंटरनेट बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया. सड़कों के किनारे उग रही पार्थेनियम घास की सफाई प्राथमिकता से करने का भी निर्देश दिया. सीईओ के इस निरीक्षण के दौरान उपमहाप्रबंधक जन स्वास्थ्य, परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य प्रथम, परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य द्वितीय भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.