ETV Bharat / state

वनांचल में शिक्षा के हालात, स्कूल है लेकिन टीचर नहीं, राशन है लेकिन मिड डे मिल नहीं

दाबतुमाड़ी गांव के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं. आलम यह है कि स्कूल टाइम में बच्चे गांव में भटकते रहते हैं.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

​​MCB SCHOOL CONDITION
मनेंद्रगढ़ के वनांचल में स्कूल (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ का विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर सोनहत है. यहां की शिक्षा व्यवस्था की कहानी हैरान परेशान करती है. वनांचल क्षेत्र भरतपुर की शासकीय प्राथमिक शाला दाबतुमाड़ी की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान हैं. गांव वालों का कहना है कि यहां बच्चों के लिए न तो शिक्षा का सही माहौल है और न ही मिड डे मिल का सही इंतजाम है.

बंद स्कूल, घूमते बच्चे: ग्रामीणों का आरोप है कि भरतपुर से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित दाबतुमाड़ी गांव के सरकारी स्कूल में ज्यादातर ताला लटका रहता है. अध्यापक मीटिंग का बहाना बनाकर स्कूल से नदारद हो जाते हैं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूली ड्रेस पहनकर गांव में इधर उधर घूमने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

मनेंद्रगढ़ के वनांचल के स्कूलों में शिक्षा का हाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

मिड डे मील भी नहीं मिला: एक स्टूडेंट ने बताया कि गुरुजी ने कहा कि छुट्टी है और वह बड़गांवकला गए हैं. बच्चों का यह भी कहना है कि दशहरे की छुट्टी के बाद से स्कूल में मिलने वाला मिड डे मील भी नहीं मिला है. एक स्टूडेंट ने यह भी बताया कि टीचर अकसर स्कूल में नहीं रहते और मिड डे मील तो सहायिका के छुट्टी पर होने के कारण बंद पड़ा है.

​​Manendragarh Chirmiri Bharatpur School
स्कूल में हाजिरी लगाकर टीचर गायब (ETV Bharat Chhattisgarh)

ग्रामवासियों की नाराजगी: सरकारी स्कूल के हालात से ग्रामीण भी नाराज हैं. एक स्टूडेंट की मां सुशीला कहती हैं कि ''गुरुजी आते तो हैं, लेकिन बच्चों को छुट्टी देकर चले जाते हैं.'' वहीं आंगनवाड़ी सहायिका अवदिया ने बताया स्कूल तो बंद है. सर आए थे लेकिन मीटिंग में चले गए. मध्यान्ह भोजन नहीं बना है. सहायिका आ नहीं पाई है. दशहरा में गई है तब से नहीं आई है. वहीं प्रधानपाठक हरेश्वर प्रसाद का भी कहना है कि स्कूल में मिड डे मिल नहीं मिल रहा है.

सहायिका की तबीयत खराब है या कुछ और वजह है नहीं बता सकती लेकिन दशहरा के बाद से अबतक मध्यान्ह भोजन नहीं बना है-अवदिया, आंगनवाड़ी सहायिका

सहायिका की अनुपस्थिति के कारण मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है. सहायिका बाहर चली गई है और बोलती है कि बीमार हूं-हरेश्वर प्रसाद, प्रधान पाठक

विधायक रेणुका सिंह का कहना है कि ''नई सरकार बने आठ महीने हुए हैं. धीरे धीरे विकास कार्य हो रहे हैं. जनता की सभी डिमांड पूरी होगी.'' वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने इस मामले में संज्ञान लिया है और जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

​​Manendragarh Chirmiri Bharatpur School
स्कूल में पढ़ाई के बदले खेल में बीत रहा समय (ETV Bharat Chhattisgarh)

अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश: जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा ''मुझे यह जानकारी मिली है कि दशहरा के बाद से स्कूल में मिड डे मिल नहीं दिया जा रहा है. हेडमास्टर की अनियमित उपस्थिति की भी शिकायत मिली है.''

जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा: जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने यह भी कहा कि दोनों ही मामलों की जांच के लिए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है. जांच रिपोर्ट में जो भी फाइंडिंग आती हैं, उसके मुताबिक कार्रवाई करेंगे.

बालोद में ना टीचर्स, ना पढ़ने के लिए बिल्डिंग, छात्रों और पैरेंट्स ने स्कूल में लगाया ताला
अंशकालीन सफाई कर्मियों का आंदोलन, 10 साल पुराने भुगतान की मांग
मनेंद्रगढ़ में हाथियों का तांडव, ग्रामीणों में हड़कंप

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ का विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर सोनहत है. यहां की शिक्षा व्यवस्था की कहानी हैरान परेशान करती है. वनांचल क्षेत्र भरतपुर की शासकीय प्राथमिक शाला दाबतुमाड़ी की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान हैं. गांव वालों का कहना है कि यहां बच्चों के लिए न तो शिक्षा का सही माहौल है और न ही मिड डे मिल का सही इंतजाम है.

बंद स्कूल, घूमते बच्चे: ग्रामीणों का आरोप है कि भरतपुर से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित दाबतुमाड़ी गांव के सरकारी स्कूल में ज्यादातर ताला लटका रहता है. अध्यापक मीटिंग का बहाना बनाकर स्कूल से नदारद हो जाते हैं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूली ड्रेस पहनकर गांव में इधर उधर घूमने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

मनेंद्रगढ़ के वनांचल के स्कूलों में शिक्षा का हाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

मिड डे मील भी नहीं मिला: एक स्टूडेंट ने बताया कि गुरुजी ने कहा कि छुट्टी है और वह बड़गांवकला गए हैं. बच्चों का यह भी कहना है कि दशहरे की छुट्टी के बाद से स्कूल में मिलने वाला मिड डे मील भी नहीं मिला है. एक स्टूडेंट ने यह भी बताया कि टीचर अकसर स्कूल में नहीं रहते और मिड डे मील तो सहायिका के छुट्टी पर होने के कारण बंद पड़ा है.

​​Manendragarh Chirmiri Bharatpur School
स्कूल में हाजिरी लगाकर टीचर गायब (ETV Bharat Chhattisgarh)

ग्रामवासियों की नाराजगी: सरकारी स्कूल के हालात से ग्रामीण भी नाराज हैं. एक स्टूडेंट की मां सुशीला कहती हैं कि ''गुरुजी आते तो हैं, लेकिन बच्चों को छुट्टी देकर चले जाते हैं.'' वहीं आंगनवाड़ी सहायिका अवदिया ने बताया स्कूल तो बंद है. सर आए थे लेकिन मीटिंग में चले गए. मध्यान्ह भोजन नहीं बना है. सहायिका आ नहीं पाई है. दशहरा में गई है तब से नहीं आई है. वहीं प्रधानपाठक हरेश्वर प्रसाद का भी कहना है कि स्कूल में मिड डे मिल नहीं मिल रहा है.

सहायिका की तबीयत खराब है या कुछ और वजह है नहीं बता सकती लेकिन दशहरा के बाद से अबतक मध्यान्ह भोजन नहीं बना है-अवदिया, आंगनवाड़ी सहायिका

सहायिका की अनुपस्थिति के कारण मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है. सहायिका बाहर चली गई है और बोलती है कि बीमार हूं-हरेश्वर प्रसाद, प्रधान पाठक

विधायक रेणुका सिंह का कहना है कि ''नई सरकार बने आठ महीने हुए हैं. धीरे धीरे विकास कार्य हो रहे हैं. जनता की सभी डिमांड पूरी होगी.'' वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने इस मामले में संज्ञान लिया है और जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

​​Manendragarh Chirmiri Bharatpur School
स्कूल में पढ़ाई के बदले खेल में बीत रहा समय (ETV Bharat Chhattisgarh)

अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश: जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा ''मुझे यह जानकारी मिली है कि दशहरा के बाद से स्कूल में मिड डे मिल नहीं दिया जा रहा है. हेडमास्टर की अनियमित उपस्थिति की भी शिकायत मिली है.''

जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा: जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने यह भी कहा कि दोनों ही मामलों की जांच के लिए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है. जांच रिपोर्ट में जो भी फाइंडिंग आती हैं, उसके मुताबिक कार्रवाई करेंगे.

बालोद में ना टीचर्स, ना पढ़ने के लिए बिल्डिंग, छात्रों और पैरेंट्स ने स्कूल में लगाया ताला
अंशकालीन सफाई कर्मियों का आंदोलन, 10 साल पुराने भुगतान की मांग
मनेंद्रगढ़ में हाथियों का तांडव, ग्रामीणों में हड़कंप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.