मुंबई: 20 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा वहीं बॉलीवुड में हर बार की तरह इस बार भी करवा चौथ की धूम रहेगी. इसके साथ ही इस बार का करवा चौथ खास भी होने वाला है क्योंकि कई सेलेब्स इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाएंगे. हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि न्यूली वेड हैं और इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाने जा रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस और शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल जहीर इकबाल से शादी रचाई. उन्होंने 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड मैरिज की. इसीलिए सोनाक्षी भी इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी.
अदिती राव हैदरी-सिद्धार्थ
साउथ एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 24 सितंबर को सिंपल रीति-रिवाजों के साथ शादी की. इसी के साथ अदिती भी पति सिद्धार्थ के लिए पहला करवा चौथ रखेंगी.
रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इस साल गोवा के खूबसूरत बीच पर शादी रचाई थी. रकुल और जैकी भी उन कपल में शामिल हैं जो अपना पहला करवा चौथ मनाएंगे. दोनों 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे.
राधिका मर्चेंट- अनंत अंबानी
अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी इसी साल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे हैं. राधिका इस साल अपना पहला करवा चौथ मना सकती हैं. कपल की शादी काफी धूमधाम से हुई थी जिसमें कई प्री वेडिंग फंक्शन शामिल थे.
कृति खरबंदा- पुलकित सम्राट
एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी उन कपल्स में से एक हैं जो इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाएंगे. कपल ने 15 मार्च 2024 को शादी की थी जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
तापसी पन्नू-मैथियास बो
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी रचाई, दोनों इस साल 22 मार्च को शादी के बंधन में बंध. उममीद है कि तापसी इस बार अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी.