ETV Bharat / state

आईपीएल 2024-राजस्थानियों से दूर रॉयल्स, हाशिए पर घरेलू टैलेंट - No locals in Rajasthan Royals

आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम में पिछले कुछ सालों से स्थानीय खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आया है. इसे लेकर स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का कहना है कि टीम प्रबंधन को स्थानीय खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए.

Rajasthan Royals Team
राजस्थान रॉयल्स टीम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 6:08 PM IST

राजस्थान रॉयल्स टीम में स्थानीयों को जगह नहीं

जयपुर. राजधानी में आईपीएल के मुकाबलों का क्रिकेट प्रेमियों को हर साल इंतजार रहता है और जयपुर राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड भी है. वैसे तो रॉयल्स की टीम खुद को राजस्थान से जुड़ी हुई मानती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक भी राजस्थान का खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आया है.

जबकि मौजूदा समय में राजस्थान के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की अन्य टीमों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिनमें दीपक चाहर, राहुल चाहर, रवि विश्नोई, खलील अहमद, महिपाल लामरोर और कमलेश नागरकोटी शामिल हैं. इनमें से तो कुछ खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद आईपीएल की बोली में राजस्थान के इन खिलाड़ियों के लिए रॉयल्स मैनेजमेंट बोली नहीं लगा रहा है. जबकि आईपीएल की अन्य टीमें अपने स्थानीय खिलाड़ियों को प्राथमिता देती आ रही है.

पढ़ें: IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स का गुवाहाटी में भी होगा होम ग्राउंड, यहां खेलेगी दो मुकाबले

राजस्थान के ये खिलाडी जुडे रॉयल्स से: आईपीएल के शुरूआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने राजस्थान के स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता दी थी. राजस्थान के कुछ खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं जिनमें पंकज सिंह, दिशांत याग्निक, गजेंद्र सिंह, अशोक मेनारिया, दीपक चाहर, महिपाल लामरोर, शुभम गढवाल, आकाश सिंह और सुमित खत्री शामिल हैं. लेकिन आईपीएल 2024 के राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई भी राजस्थान का खिलाड़ी मौजूद नहीं है. राजस्थान के मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें, तो रवि ​विश्नोई, दीपक चाहर, महिपाल लामरोर, राहुल चाहर और कमलेश नागरकोटी आईपीएल की अन्य टीमों का हिस्सा हैं. जबकि रवि विश्नोई, खलील अहमद और दीपक चाहर तो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.

पढ़ें: IPL में अपनी ड्रेस को महिलाओं को समर्पित करेगी RR, विशेष जर्सी पहनकर उतरेंगे खिलाड़ी

अन्य टीमों में प्राथमिकता: राजस्थान रॉयल्स की टीम भले ही राजस्थान के खिलाड़ियों को अहमियत नहीं दे रही हो, लेकिन आईपीएल की अन्य टीमों में उनके स्थानीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा महाराष्ट्र से हैं और लंबे समय से टीम से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा सूर्य कुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली की बात करें, तो रिषभ पंत, ललित यादव, सुमित कुमार, इशांत शर्मा दिल्ली से जुड़े हुए हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स में इस बार कोई भी राजस्थान का खिलाडी मौजूद नहीं है.

पढ़ें: IPL 2024 के 17 दिनों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, पहले फेज में राजस्थान रॉयल्स के 4 मैच, 3 जयपुर में

उठने लगे सवाल: राजस्थान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और मौजूदा आरसीए के मेंबर शत्रुघन तिवाड़ी का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स राजस्थान की टीम है, लेकिन इसमे राजस्थान के खिलाड़ी नहीं होना अपने आप में बड़ी विडंबना है. इससे पहले भी कई बार राजस्थान रॉयल्स ने राजस्थान के खिलाड़ियों को टीम में रखा. लेकिन वे खिलाड़ी प्ले​इंग 11 में खेलते नजर नहीं आए. ऐसे में रॉयल्स के मैनेजमेंट को अगली खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान के खिलाड़ियों को प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि अब राजस्थान में टैलेंट की कमी नहीं है.

वहीं खेल मामलों के जानकार दानवीर भाटी का कहना है कि राजस्थान में टैलेंट की कमी नहीं है. इसके बाद भी टीम में राजस्थान के खिलाड़ियों को प्राथमिकता नहीं देना गलत है. इसके अलावा रॉयल्स राजस्थान का नाम काम में लिया जा रहा है, लेकिन आज तक टैलेंट हंट जैसा कोई कार्यक्रम रॉयल्स ने राजस्थान में आयोजित नहीं किया.

राजस्थान रॉयल्स टीम में स्थानीयों को जगह नहीं

जयपुर. राजधानी में आईपीएल के मुकाबलों का क्रिकेट प्रेमियों को हर साल इंतजार रहता है और जयपुर राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड भी है. वैसे तो रॉयल्स की टीम खुद को राजस्थान से जुड़ी हुई मानती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक भी राजस्थान का खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आया है.

जबकि मौजूदा समय में राजस्थान के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की अन्य टीमों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिनमें दीपक चाहर, राहुल चाहर, रवि विश्नोई, खलील अहमद, महिपाल लामरोर और कमलेश नागरकोटी शामिल हैं. इनमें से तो कुछ खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद आईपीएल की बोली में राजस्थान के इन खिलाड़ियों के लिए रॉयल्स मैनेजमेंट बोली नहीं लगा रहा है. जबकि आईपीएल की अन्य टीमें अपने स्थानीय खिलाड़ियों को प्राथमिता देती आ रही है.

पढ़ें: IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स का गुवाहाटी में भी होगा होम ग्राउंड, यहां खेलेगी दो मुकाबले

राजस्थान के ये खिलाडी जुडे रॉयल्स से: आईपीएल के शुरूआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने राजस्थान के स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता दी थी. राजस्थान के कुछ खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं जिनमें पंकज सिंह, दिशांत याग्निक, गजेंद्र सिंह, अशोक मेनारिया, दीपक चाहर, महिपाल लामरोर, शुभम गढवाल, आकाश सिंह और सुमित खत्री शामिल हैं. लेकिन आईपीएल 2024 के राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई भी राजस्थान का खिलाड़ी मौजूद नहीं है. राजस्थान के मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें, तो रवि ​विश्नोई, दीपक चाहर, महिपाल लामरोर, राहुल चाहर और कमलेश नागरकोटी आईपीएल की अन्य टीमों का हिस्सा हैं. जबकि रवि विश्नोई, खलील अहमद और दीपक चाहर तो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.

पढ़ें: IPL में अपनी ड्रेस को महिलाओं को समर्पित करेगी RR, विशेष जर्सी पहनकर उतरेंगे खिलाड़ी

अन्य टीमों में प्राथमिकता: राजस्थान रॉयल्स की टीम भले ही राजस्थान के खिलाड़ियों को अहमियत नहीं दे रही हो, लेकिन आईपीएल की अन्य टीमों में उनके स्थानीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा महाराष्ट्र से हैं और लंबे समय से टीम से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा सूर्य कुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली की बात करें, तो रिषभ पंत, ललित यादव, सुमित कुमार, इशांत शर्मा दिल्ली से जुड़े हुए हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स में इस बार कोई भी राजस्थान का खिलाडी मौजूद नहीं है.

पढ़ें: IPL 2024 के 17 दिनों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, पहले फेज में राजस्थान रॉयल्स के 4 मैच, 3 जयपुर में

उठने लगे सवाल: राजस्थान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और मौजूदा आरसीए के मेंबर शत्रुघन तिवाड़ी का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स राजस्थान की टीम है, लेकिन इसमे राजस्थान के खिलाड़ी नहीं होना अपने आप में बड़ी विडंबना है. इससे पहले भी कई बार राजस्थान रॉयल्स ने राजस्थान के खिलाड़ियों को टीम में रखा. लेकिन वे खिलाड़ी प्ले​इंग 11 में खेलते नजर नहीं आए. ऐसे में रॉयल्स के मैनेजमेंट को अगली खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान के खिलाड़ियों को प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि अब राजस्थान में टैलेंट की कमी नहीं है.

वहीं खेल मामलों के जानकार दानवीर भाटी का कहना है कि राजस्थान में टैलेंट की कमी नहीं है. इसके बाद भी टीम में राजस्थान के खिलाड़ियों को प्राथमिकता नहीं देना गलत है. इसके अलावा रॉयल्स राजस्थान का नाम काम में लिया जा रहा है, लेकिन आज तक टैलेंट हंट जैसा कोई कार्यक्रम रॉयल्स ने राजस्थान में आयोजित नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.