सिरोही: आजादी के भले ही 75 साल हो गए हो, लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाके विकास से कोसों दूर है. कई गांव मूलभुत सुविधाओं को तरस रहे हैं. यहां तक कि ग्रामीणों को अंतिम यात्रा के लिए रास्ता भी नसीब नहीं होता. ऐसी हालात सिरोही जिले के आबूरोड के चनार ग्राम पंचायत स्थित देवराजी फली गांव के हैं. यहां गांव में श्मसान घाट तक जाने के लिए नदी पार करना पड़ता है. नदी पर पुल नहीं होने के कारण यह परेशानी हो रही है.
चनार पंचायत क्षेत्र के देवराजी फली में गरासिया समाज के श्मशान घाट के रास्ते में पानी भरने के कारण परिजनों को अंतिम यात्रा के लिए शव को पानी में से होकर ले जाना पड़ रहा है. इस सम्बंध में पंचायत प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि देवराजी फली में श्मशान घाट जाने के रास्ते पर पिछले दिनों हुई बारिश के बाद नदी चल रही है. यहां अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को इस नदी से होकर ही गुजरना पड़ता है. इन दिनों क्षेत्र में भारी बारिश आने के कारण नदी में पानी बह रहा है.
गांव की एक महिला के अंतिम संस्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अर्थी को पानी मे से ले जा रहे हैं. अर्थी उठाने वाले लोगों के गले तक पानी नजर आ रहा है. स्थानीय जिला परिषद सदस्य हरीश चौधरी ने कहा कि उनकी ध्यान में यह मामला आया है. इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन को अवगत करवा कर नदी पर पुल बनाया जाएगा. ग्रामीण शांतिलाल ने बताया कि देवराज फली में करीब 500 परिवार है. ऐसे में बारिश में समय किसी की मृत्यु होने पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रविवार को गांव की निवासी महिला वालीदेवी की मौत होने पर नदी के बीच में अर्थी उठाकर शमशान तक शव को ले जाना पड़ा.
स्कूली बच्चों को भी हो रही है परेशानी: ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है. गांव के बच्चों को चनार में स्कूल जाने के लिए करीब 5 किलोमीटर लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है, जबकि अगर पुल बन जाए तो पुल से सीधा स्कूल जाया जा सकता है.