ETV Bharat / state

निवाड़ी में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरी, चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, दो लोग गंभीर - niwari Lightning fell 2 death

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 5:34 PM IST

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

niwari Lightning fell 2 death
बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, दो गंभीर (ETV BHARAT)

निवाड़ी। पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही दो लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. झांसी में दोनों का उपचार जारी. जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

निवाड़ी में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरी (ETV BHARAT)

मौके पर 10 बकरियों की भी मौत

दुमदुमा गांव में उस समय शोक की लहर फैल गई, जब तेज बारिश के दौरान एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी. पेड़ के नीचे खड़े 4 लोग इसकी चपेट में आ गए. दो लोगों की बिजली में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आकाशीय बिजली गिरने से 10 बकरियों की भी मौत हो गई. ये बकरियां भी पेड़ के नीचे खड़ी थीं. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तहसीलदार नारायण कोरी और पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात की.

ये खबरें भी पढ़ें...

विधायक ने दिया पीड़ित परिजनों को भरोसा

विधायक ने परिजनों को भरोसा दिया कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा. इसके साथ ही जो इस हादसे में मारे गए हैं उनके परिजनों को राहत राशि शासन से दिलाएंगे. विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के हरेक व्यक्ति का दुख मेरा व्यक्तिगत दुख है. ऐसे विपदा के समय में वह सभी के साथ हैं. शासन के अलावा उनसे जो मदद संभव होगी, हर हाल में करेंगे. विधायक ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से फोन करके घायलों का इलाज गंभीरता से करने के निर्देश दिए.

निवाड़ी। पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही दो लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. झांसी में दोनों का उपचार जारी. जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

निवाड़ी में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरी (ETV BHARAT)

मौके पर 10 बकरियों की भी मौत

दुमदुमा गांव में उस समय शोक की लहर फैल गई, जब तेज बारिश के दौरान एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी. पेड़ के नीचे खड़े 4 लोग इसकी चपेट में आ गए. दो लोगों की बिजली में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आकाशीय बिजली गिरने से 10 बकरियों की भी मौत हो गई. ये बकरियां भी पेड़ के नीचे खड़ी थीं. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तहसीलदार नारायण कोरी और पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात की.

ये खबरें भी पढ़ें...

सतना में आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों की मौत, 4 हुए घायल

झोपड़ी में बैठे देवर-भाभी पर गिरी आसमानी बिजली, गंभीर हालत में लाया गया जिला अस्पताल

विधायक ने दिया पीड़ित परिजनों को भरोसा

विधायक ने परिजनों को भरोसा दिया कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा. इसके साथ ही जो इस हादसे में मारे गए हैं उनके परिजनों को राहत राशि शासन से दिलाएंगे. विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के हरेक व्यक्ति का दुख मेरा व्यक्तिगत दुख है. ऐसे विपदा के समय में वह सभी के साथ हैं. शासन के अलावा उनसे जो मदद संभव होगी, हर हाल में करेंगे. विधायक ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से फोन करके घायलों का इलाज गंभीरता से करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.