पटना : अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा नेता नीतीश द्विवेदी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए. पटना में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. पार्टी में स्वागत करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
नीतीश द्विवेदी वीआईपी में शामिल : युवा नेता और महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले नीतीश द्विवेदी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश द्विवेदी युवा नेता हैं और इनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है. ये अपने संगठन को लेकर पूरे देश में घूमते रहे हैं. मुझे खुशी है कि अब उनके व्यक्तित्व और ज्ञान का लाभ वीआईपी को मिलेगा.
पटना के मौर्या होटल में आयोजित मिलन समारोह में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय युवाध्यक्ष श्री नीतीश कुमार द्विवेदी जी ने वीआईपी पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली से प्रभावित होकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें वीआईपी परिवार में हार्दिक स्वागत व… pic.twitter.com/t4U8usDM3d
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) December 11, 2024
''नीतीश द्विवेदी अब बिहार में रहकर समाजसेवा और राजनीति करना चाहते हैं. मैं नीतीश द्विवेदी के समर्थकों को भरोसा देता हूं कि सीवान, गोपालगंज, छपरा में पार्टी की ओर से आपको बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. नीतीश द्विवेदी और उनके समर्थकों के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
'सभी जाति, धर्म की VIP में हिस्सेदारी' : मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में मुकेश सहनी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसकी जाति होती है. सभी को अपने समाज के हक, अधिकार की लड़ाई लड़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता गरीब, पीड़ित, पिछड़ा और कमजोर वर्ग के उत्थान की लड़ाई लड़ने के लिए है. लेकिन, वीआईपी पार्टी सभी जाति और धर्म के लोगों की पार्टी है और सभी जाति, धर्म के लोगों को इस पार्टी में हिस्सेदारी मिलेगी.
'नीतीश कुमार का राजनीति में समय समाप्त' : मुकेश सहनी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीति में समय समाप्त हो गया है. अब उन्हें ' हैप्पी इंडिंग' कर हमलोगों को उत्तराधिकारी घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगले चुनाव में जनता उन्हें हटा देगी.
'जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे ईमानदारी से निभाऊंगा' : पार्टी का दामन थामने के बाद नीतीश द्विवेदी ने कहा कि आज ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने कहा कि वीआईपी की नीतियों से आकर्षित होकर समाजसेवा के लिए राजनीति में आया हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया जाएगा उसका वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
'75 साल के दूल्हे को कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा', CM नीतीश पर मुकेश सहनी का तंज
मुकेश सहनी के बयान पर सियासी हंगामा, कहा- लोग मुझसे डरते हैं इसीलिए रोकते हैं