पटना: आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन है. आज बिहार बजट पर चर्चा होगी और उसके बाद सरकार की ओर से इस पर जवाब दिया जाएगा. आज की कार्यवाही में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी नई गाड़ी से विधानसभा पहुंचे. हुंडई की नई कार कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
एक ही गाड़ी से आए सीएम और डिप्टी सीएम: पटना में अपनी तरह की पहली कार है, जो एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने यूनिक नंबर को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. इस आधुनिक कर का भी नंबर अंत में 7 ही है. नई इलेक्ट्रिक व्हीकल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को साथ लेकर विधानसभा पहुंचे थे.
नई कार से विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री: पिछले दिनों पटना में इलेक्ट्रिक व्हीकल की प्रदर्शनी लगी थी, जिसमें देश की नामी कार कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लगाई थी. उस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गए थे, उसी समय सीएम ने अपने लिए एक इलेक्ट्रिक कार का आर्डर दिया था. वह गाड़ी मुख्यमंत्री को मिल गई है, जिससे आज विधानसभा पहुंचे हैं.
इलेक्ट्रिक कार में कई खासियत: मुख्यमंत्री के ड्राइवर गणेश का कहना है कि यह आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है. बाजार में इसकी कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. पटना में यह पहली कार है. एक बार में चार्ज होने पर यह 500 किलोमीटर तक चलेगी और 3 से 4 घंटे में कार चार्ज हो जाएगी.
"इस नई कार में दो-दो डिस्प्ले भी लगा हुआ है. साथ ही सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं. इसे हर तरह की आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा मानको को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. 50 लाख से अधिक ही इसकी कीमत होगी."- गणेश, मुख्यमंत्री की गाड़ी का चालक
ये भी पढ़ें:
नया जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदेगी नीतीश सरकार, कैबिनेट की मंजूरी