ETV Bharat / state

आरजेडी MLC सुनील कुमार सिंह की सदस्यता पर खतरा! विधान परिषद में की थी CM नीतीश की मिमिक्री - Nitish Kumar Mimicry - NITISH KUMAR MIMICRY

MLC Sunil Kumar Singh बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने पर आरजेडी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खतरे में है. कार्यवाही के दौरान की गई इस मिमिक्री पर आचार समिति की रिपोर्ट पर शुक्रवार को फैसला आने वाला है. जिससे सुनील कुमार सिंह की सदस्यता प्रभावित हो सकती है. पढ़ें, विस्तार से.

सुनील कुमार सिंह
सुनील कुमार सिंह. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 4:52 PM IST

पटनाः लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खतरे में है. बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के मामले में आचार समिति ने दोषी पाया है. सभापति अवधेश नारायण सिंह को राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता की सदस्यता को लेकर निर्णय लेना है. मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इस रिपोर्ट पर सभापति निर्णय लेंगे.

आचार समिति की रिपोर्ट.
आचार समिति की रिपोर्ट. (ETV Bharat)

क्या है मामलाः दरअसल विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा था. उस समय राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह और कारी सोहेब ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सदन में मिमिक्री की थी. उस समय विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर थे. सदन के अन्दर इस तरह मिमिक्री किये जाने पर सत्ता पक्ष ने राजद सदस्यों को निलंबित करने की मांग की थी. इसको लेकर विधान परिषद में वरिष्ठ सदस्य रामबचन राय की अध्यक्षता में आचार समिति बनायी गयी थी.

आचार समिति की रिपोर्ट आ गयीः आचार समिति की रिपोर्ट में राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार को दोषी पाया गया है. जबकि समिति की रिपोर्ट में राजद एमएलसी कारी सोहेब निर्दोष साबित हुए हैं. बता दें कि सुनील कुमार 2020 में विधान परिषद के सदस्य बने थे. अभी वो वर्ष 2026 तक उनका कार्यकाल है. आचार समिति की रिपोर्ट पर सभापति अवधेश नारायण सिंह क्या लेते हैं, यह शुक्रवार को पता चल जाएगा.

मुख्यमंत्री से किया था अनुरोधः बता दें कि विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने अपनी सदस्यता को बचाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई बार अनुरोध किया था. साथ ही सदन के वरिष्ठ सदस्यों से भी उन्होंने अनुरोध किया था. लेकिन जिस तरह की रिपोर्ट आचार समिति के वरिष्ठ सदस्य रामबचन राय ने इस मामले को लेकर दिया है, ऐसा माना जा रहा है कि इसी को आधार बनाकर सभापति अवधेश नारायण सिंह, राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता को खत्म कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा मानसून सत्र चौथा दिन, विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू - Bihar Assembly Session

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार का सरेंडर', विशेष राज्य के मुद्दे पर बोले लालू यादव- 'BJP ने बिहार को कुछ नहीं दिया' - Lalu Prasad Yadav

पटनाः लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खतरे में है. बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के मामले में आचार समिति ने दोषी पाया है. सभापति अवधेश नारायण सिंह को राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता की सदस्यता को लेकर निर्णय लेना है. मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इस रिपोर्ट पर सभापति निर्णय लेंगे.

आचार समिति की रिपोर्ट.
आचार समिति की रिपोर्ट. (ETV Bharat)

क्या है मामलाः दरअसल विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा था. उस समय राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह और कारी सोहेब ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सदन में मिमिक्री की थी. उस समय विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर थे. सदन के अन्दर इस तरह मिमिक्री किये जाने पर सत्ता पक्ष ने राजद सदस्यों को निलंबित करने की मांग की थी. इसको लेकर विधान परिषद में वरिष्ठ सदस्य रामबचन राय की अध्यक्षता में आचार समिति बनायी गयी थी.

आचार समिति की रिपोर्ट आ गयीः आचार समिति की रिपोर्ट में राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार को दोषी पाया गया है. जबकि समिति की रिपोर्ट में राजद एमएलसी कारी सोहेब निर्दोष साबित हुए हैं. बता दें कि सुनील कुमार 2020 में विधान परिषद के सदस्य बने थे. अभी वो वर्ष 2026 तक उनका कार्यकाल है. आचार समिति की रिपोर्ट पर सभापति अवधेश नारायण सिंह क्या लेते हैं, यह शुक्रवार को पता चल जाएगा.

मुख्यमंत्री से किया था अनुरोधः बता दें कि विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने अपनी सदस्यता को बचाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई बार अनुरोध किया था. साथ ही सदन के वरिष्ठ सदस्यों से भी उन्होंने अनुरोध किया था. लेकिन जिस तरह की रिपोर्ट आचार समिति के वरिष्ठ सदस्य रामबचन राय ने इस मामले को लेकर दिया है, ऐसा माना जा रहा है कि इसी को आधार बनाकर सभापति अवधेश नारायण सिंह, राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता को खत्म कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा मानसून सत्र चौथा दिन, विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू - Bihar Assembly Session

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार का सरेंडर', विशेष राज्य के मुद्दे पर बोले लालू यादव- 'BJP ने बिहार को कुछ नहीं दिया' - Lalu Prasad Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.