ETV Bharat / state

तैयार रहें बिहारवासियों! 'सूखा' होगा खत्म, नौकरियों की होने वाली है 'बारिश' - Employment opportunities in Bihar - EMPLOYMENT OPPORTUNITIES IN BIHAR

बिहार की भीषण गर्मी से लोग त्रस्त हैं, हर कोई आसमान से बरसने वाली बारिश की बूंदों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन सत्ता के गलियारे से इस तपिश भरे माहौल में, एक नई उम्मीद की किरण फूट रही है. बिहार सरकार ने नौकरी और रोजगार के रोडमैप पर काम तेज कर दिया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जल्द ही नौकरियों की बहार आने वाली है, जो लोगों के जीवन में ठंडी बयार का सुखद अहसास लेकर आएगी. पढ़ें, विस्तार से.

बिहार में अवसर.
बिहार में अवसर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 8:11 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार में नौकरी और रोजगार को लेकर एक्शन में दिखने लगे हैं. मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री, संबंधित विभागों के मंत्रीगण, मुख्य सचिव, संबंधित विभागों के आला अधिकारियों साथ बैठक कर आगामी एक वर्ष में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बचे हुये नौकरी एवं रोजगार देने के काम को कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड में पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

क्या है तैयारीः सरकार का दावा है कि अब तक 5 लाख 16 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. इसके अतिरिक्त 1 लाख 99 हजार सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. अगले तीन महीने के अंदर नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. नियुक्ति करने वाले विभिन्न आयोगों को 2 लाख 11 हजार नई नियुक्ति हेतु अधियाचना भेजी जा चुकी है. इसके अतिरिक्त अगले एक महीने में 2 लाख 34 हजार रिक्तियों की अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जायेगी. आगामी वर्ष में नियुक्ति हेतु 72 हजार और रिक्तियां होने का अनुमान है, जिसकी अधियाचना अगले वर्ष भेजी जायेगी.

12 लाख सरकारी नौकरी की तैयारीः दिनांक 15.12.2020 से लागू सात निश्चय- 2 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इस संबंध में उल्लेखनीय है कि सात निश्चय- 2 के अन्तर्गत 5 लाख 16 हजार नियुक्तियां की जा चुकी हैं. इसके अतिरिक्त 1 लाख 99 हजार नियुक्ति पत्र वितरण के लिये तैयार है. साथ ही 5 लाख 17 हजार रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रियाधीन है, यानी कुल 12 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य वर्ष 2024-25 तक रखा गया है.

रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगेः इस प्रकार मुख्यमंत्री के सात निश्चय 2 के अन्तर्गत 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसे पार करते हुये वर्ष 2024-25 तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दे दी जायेगी. सात निश्चय - 2 के अन्तर्गत 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था. अब तक सात निश्चय- 2 के अन्तर्गत 22 लाख से अधिक रोजगार सृजित किये जा चुके हैं और आने वाले एक वर्ष में 11 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे.

तेजस्वी ने रोजगार को बनाया मुद्दाः बता दें कि तेजस्वी यादव ने रोजगार को 2020 विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था और इसका लाभ भी उन्हें मिला था. महागठबंधन की सरकार में जो सरकारी नौकरी दी गई तेजस्वी यादव उसे अपनी उपलब्धि बताते हैं. लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 2019 के मुकाबले इस बार नुकसान हुआ. अगले साल विधानसभा का चुनाव है और उसे देखते हुए नीतीश कुमार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसीलिए नौकरी और रोजगार को लेकर एक्शन में है.

इसे भी पढ़ेंः आज CM ले सकते हैं बड़ा फैसला, चुनाव के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार पर होगी चर्चा - CM Nitish Kumar Cabinet Meeting

इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी ने क्यों कहा कि तेजस्वी को युवाओं की चिंता नहीं? '2025 से पहले BJP देगी 10 लाख सरकारी नौकरियां' - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ेंः बैचलर डिग्री हो या न हो, इन सेक्टर्स में नौकरियों की भरमार! - Fastest growing jobs

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार में नौकरी और रोजगार को लेकर एक्शन में दिखने लगे हैं. मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री, संबंधित विभागों के मंत्रीगण, मुख्य सचिव, संबंधित विभागों के आला अधिकारियों साथ बैठक कर आगामी एक वर्ष में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बचे हुये नौकरी एवं रोजगार देने के काम को कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड में पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

क्या है तैयारीः सरकार का दावा है कि अब तक 5 लाख 16 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. इसके अतिरिक्त 1 लाख 99 हजार सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. अगले तीन महीने के अंदर नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. नियुक्ति करने वाले विभिन्न आयोगों को 2 लाख 11 हजार नई नियुक्ति हेतु अधियाचना भेजी जा चुकी है. इसके अतिरिक्त अगले एक महीने में 2 लाख 34 हजार रिक्तियों की अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जायेगी. आगामी वर्ष में नियुक्ति हेतु 72 हजार और रिक्तियां होने का अनुमान है, जिसकी अधियाचना अगले वर्ष भेजी जायेगी.

12 लाख सरकारी नौकरी की तैयारीः दिनांक 15.12.2020 से लागू सात निश्चय- 2 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इस संबंध में उल्लेखनीय है कि सात निश्चय- 2 के अन्तर्गत 5 लाख 16 हजार नियुक्तियां की जा चुकी हैं. इसके अतिरिक्त 1 लाख 99 हजार नियुक्ति पत्र वितरण के लिये तैयार है. साथ ही 5 लाख 17 हजार रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रियाधीन है, यानी कुल 12 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य वर्ष 2024-25 तक रखा गया है.

रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगेः इस प्रकार मुख्यमंत्री के सात निश्चय 2 के अन्तर्गत 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसे पार करते हुये वर्ष 2024-25 तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दे दी जायेगी. सात निश्चय - 2 के अन्तर्गत 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था. अब तक सात निश्चय- 2 के अन्तर्गत 22 लाख से अधिक रोजगार सृजित किये जा चुके हैं और आने वाले एक वर्ष में 11 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे.

तेजस्वी ने रोजगार को बनाया मुद्दाः बता दें कि तेजस्वी यादव ने रोजगार को 2020 विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था और इसका लाभ भी उन्हें मिला था. महागठबंधन की सरकार में जो सरकारी नौकरी दी गई तेजस्वी यादव उसे अपनी उपलब्धि बताते हैं. लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 2019 के मुकाबले इस बार नुकसान हुआ. अगले साल विधानसभा का चुनाव है और उसे देखते हुए नीतीश कुमार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसीलिए नौकरी और रोजगार को लेकर एक्शन में है.

इसे भी पढ़ेंः आज CM ले सकते हैं बड़ा फैसला, चुनाव के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार पर होगी चर्चा - CM Nitish Kumar Cabinet Meeting

इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी ने क्यों कहा कि तेजस्वी को युवाओं की चिंता नहीं? '2025 से पहले BJP देगी 10 लाख सरकारी नौकरियां' - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ेंः बैचलर डिग्री हो या न हो, इन सेक्टर्स में नौकरियों की भरमार! - Fastest growing jobs

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.