ETV Bharat / state

दरभंगा में नीतीश की फिर फिसली जुबान, कहा- '1944 में इनलोगों ने किया गड़बड़ किया तो हम हट गये...' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Darbhanga Lok Sabha seat बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. जिसको लेकर प्रचार प्रसार अभियान तेजी से चल रहा है. सभी दलों के नेता जनता के बीच जाकर अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा के तारडीह में सभा की. बिना नाम लिये तेजस्वी और लालू यादव पर निशाना साधा. पढ़ें, विस्तार से.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 5:27 PM IST

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री. (Etv Bharat)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में लोकसभा चुनाव का मतदान चौथे चरण में 13 मई को होना है. मतदान को अपने पक्ष में लाने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार 6 मई को एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में अलीनगर विधानसभा के तारडीह प्रखंड के पोखर भिंडा स्टेडियम में जनसभा की. जहां तेजस्वी पर हमला करने के दौरान एक बार फिर उनकी जुबान फिसल गई. बता दें कि इससे पहले भी कई मौके पर नीतीश कुमार की जुबान फिसल गयी थी. वो बोलना कुछ चाहते थे और बोल कुछ और जाते थे.

"हम तो दो बार उसको उपमुख्यमंत्री बना दिये. अब जब गड़बड़ किया तो हम हट गए ....1944 में, बाद में 1995 में हमलोग एक साथ हुए. ये लोग कोई काम नहीं किया."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

मंच पर नीतीश कुमार.
मंच पर नीतीश कुमार. (Etv Bharat)

भाजपा के साथ रहेंगेः नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपने और बीजेपी के सम्बंध का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमलोग का संबंध 1995 से है. नीतीश कुमार ने माना कि बीच में उनसे दो बार गलती हुई. उनका इशारा भाजपा से गठबंधन तोड़ने की ओर था. फिर राजद के साथ गठबंधन पर चर्चा करते हुए कहा कि लेकिन जब उनलोगों ने लोग गड़बड़ी की, तो हमने उनलोगों को हटा दिया. उन्होंने कहा कि अब हमने फैसला कर लिया है कि कभी भी हम इधर उधर नहीं जाएंगे. भाजपा के साथ रहेंगे.

लालू-राबड़ी शासनकाल पर हमला: नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में क्या था. बिना नाम लिए लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनलोगों ने कौन सा काम किया. नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासन को जंगलराज बताते हुए सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि उस वक्त शाम में कोई घर से निकलता था. डर के मारे कोई घर से नहीं निकलता था. उसके बाद परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि अपने हटे तो बीवी को मुख्यमंत्री बना दिये.

दरभंगा में एनडीए की सभा.
दरभंगा में एनडीए की सभा. (Etv Bharat)

परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दियाः नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव लड़ रहीं लालू प्रसाद की बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि इन्होंने 9 बेटा-बेटी को पैदा किया. कितना बेटा-बेटी को बना दिया है. हमलोग परिवारवाद के खिलाफ हैं. परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमलोग सबको अपना परिवार मानते हैं.

दरभंगा में बनेगा एम्स: दरभंगा में एम्स निर्माण पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि जब बिहार में दूसरा एम्स का प्रस्ताव आया, तो हमने ही दरभंगा का नाम लिया था. हमलोग चाहते थे दरभंगा में एम्स हो जाए. पहले DMCH में जगह तय हुआ. लेकिन, बाद में हमलोग ने एक और जगह शोभन को तय किया. उन्होंने एनडीए के मंच पर बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले नई जगह को नहीं मान रहे थे. अब सब लोग मान गये हैं. सबको अच्छा लगा है. अब दरभंगा में एम्स बन जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः 'दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं', PM मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज - TEJASHWI YADAV

इसे भी पढ़ेंः 'मोदी जी हैं पीरजादा, बोलते-सच कम, झूठ ज्यादा!' पीएम के 'शहजादे' वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार - Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ेंः 'इतना ज्यादा बाल-बच्चे' पर तेजस्वी यादव ने सामने रख दी नेताओं के भाई-बहनों की लिस्ट, PM मोदी से लेकर CM नीतीश का भी जिक्र - Itna Zyaada Baal Baccha

इसे भी पढ़ेंः 'खुद हटे वो बीवी को बना दिया, आजकल बाल-बच्चा को.. पैदा तो बहुत कर दिया', लालू परिवार पर क्या बोल गए CM नीतीश - Nitish Kumar Attacks Lalu Family

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री. (Etv Bharat)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में लोकसभा चुनाव का मतदान चौथे चरण में 13 मई को होना है. मतदान को अपने पक्ष में लाने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार 6 मई को एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में अलीनगर विधानसभा के तारडीह प्रखंड के पोखर भिंडा स्टेडियम में जनसभा की. जहां तेजस्वी पर हमला करने के दौरान एक बार फिर उनकी जुबान फिसल गई. बता दें कि इससे पहले भी कई मौके पर नीतीश कुमार की जुबान फिसल गयी थी. वो बोलना कुछ चाहते थे और बोल कुछ और जाते थे.

"हम तो दो बार उसको उपमुख्यमंत्री बना दिये. अब जब गड़बड़ किया तो हम हट गए ....1944 में, बाद में 1995 में हमलोग एक साथ हुए. ये लोग कोई काम नहीं किया."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

मंच पर नीतीश कुमार.
मंच पर नीतीश कुमार. (Etv Bharat)

भाजपा के साथ रहेंगेः नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपने और बीजेपी के सम्बंध का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमलोग का संबंध 1995 से है. नीतीश कुमार ने माना कि बीच में उनसे दो बार गलती हुई. उनका इशारा भाजपा से गठबंधन तोड़ने की ओर था. फिर राजद के साथ गठबंधन पर चर्चा करते हुए कहा कि लेकिन जब उनलोगों ने लोग गड़बड़ी की, तो हमने उनलोगों को हटा दिया. उन्होंने कहा कि अब हमने फैसला कर लिया है कि कभी भी हम इधर उधर नहीं जाएंगे. भाजपा के साथ रहेंगे.

लालू-राबड़ी शासनकाल पर हमला: नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में क्या था. बिना नाम लिए लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनलोगों ने कौन सा काम किया. नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासन को जंगलराज बताते हुए सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि उस वक्त शाम में कोई घर से निकलता था. डर के मारे कोई घर से नहीं निकलता था. उसके बाद परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि अपने हटे तो बीवी को मुख्यमंत्री बना दिये.

दरभंगा में एनडीए की सभा.
दरभंगा में एनडीए की सभा. (Etv Bharat)

परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दियाः नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव लड़ रहीं लालू प्रसाद की बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि इन्होंने 9 बेटा-बेटी को पैदा किया. कितना बेटा-बेटी को बना दिया है. हमलोग परिवारवाद के खिलाफ हैं. परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमलोग सबको अपना परिवार मानते हैं.

दरभंगा में बनेगा एम्स: दरभंगा में एम्स निर्माण पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि जब बिहार में दूसरा एम्स का प्रस्ताव आया, तो हमने ही दरभंगा का नाम लिया था. हमलोग चाहते थे दरभंगा में एम्स हो जाए. पहले DMCH में जगह तय हुआ. लेकिन, बाद में हमलोग ने एक और जगह शोभन को तय किया. उन्होंने एनडीए के मंच पर बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले नई जगह को नहीं मान रहे थे. अब सब लोग मान गये हैं. सबको अच्छा लगा है. अब दरभंगा में एम्स बन जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः 'दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं', PM मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज - TEJASHWI YADAV

इसे भी पढ़ेंः 'मोदी जी हैं पीरजादा, बोलते-सच कम, झूठ ज्यादा!' पीएम के 'शहजादे' वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार - Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ेंः 'इतना ज्यादा बाल-बच्चे' पर तेजस्वी यादव ने सामने रख दी नेताओं के भाई-बहनों की लिस्ट, PM मोदी से लेकर CM नीतीश का भी जिक्र - Itna Zyaada Baal Baccha

इसे भी पढ़ेंः 'खुद हटे वो बीवी को बना दिया, आजकल बाल-बच्चा को.. पैदा तो बहुत कर दिया', लालू परिवार पर क्या बोल गए CM नीतीश - Nitish Kumar Attacks Lalu Family

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.