ETV Bharat / state

पहले आगे पीछे बैठे, फिर अगल-बगल सीट पर, सवाल- नीतीश तेजस्वी ने फ्लाइट में ही पका ली खिचड़ी? - NITISH tejashwi SITTING TOGETHER - NITISH TEJASHWI SITTING TOGETHER

Nitish Tejashwi Sitting Together: देश की राजनीति में बिहार की एक तस्वीर ने हलचल मचा दी. दिनभर इस तस्वीर की चर्चा होती रही. दरअसल नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से दिल्ली रवाना हुए. उसी फ्लाइट में तेजस्वी भी थे. हलचल तब और बढ़ गई जब दोनों साथ-साथ बैठ गए. हालांकि नीतीश कुमार ने एनडीए को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है.

साथ बैठे नीतीश-तेजस्वी
साथ बैठे नीतीश-तेजस्वी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 7:49 PM IST

नीतीश तेजस्वी फ्लाइट में साथ-साथ (ETV Bharat)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाने को लेकर हलचल तेज हो गई. फ्लाइट में नीतीश कुमार की सीट तेजस्वी यादव के आगे थी. नीतीश कुमार विंडो वाली सीट पर बैठ थे और उनके बगल की सीट में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय झा बैठे थे.

पहले आगे-पीछे फिर साथ-साथ: वहीं तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार की पीछे वाली विंडो सीट पर बैठे थे और उनके बगल वाली सीट पर उनके पीए और राजनीतिक सलाहकार रहे संजय यादव बैठे थे. वर्तमान में संजय यादव राज्यसभा सांसद हैं. नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं. वहीं तेजस्वी यादव भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं.

टेंशन में बीजेपी!: इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर सियासी भूचाल आ गया और थोड़ी देर के लिए बीजेपी की टेंशन भी बढ़ गई. दरअसल तेजस्वी यादव अपनी सीट से उठकर नीतीश कुमार के बगल में आकर बैठ गए. संजय झा पीछे वाली सीट पर शिफ्ट हो गए. अब चाचा-भतीजे के साथ-साथ बैठने के कारण सुगबुगाहट भी तेज हो गई.

'नीतीश ने मुझे आगे बुलाया'- तेजस्वी: इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि "सलाम-दुआ हुआ, मेरी सीट पीछे थी. बाद में उन्होंने (नीतीश कुमार) मुझे आगे बुलाया. यह सब बातें समय पर की जाती हैं. यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं."

एनडीए और इंडिया गठबंधन की नीतीश पर नजर: बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम मंगलवार को आ गए हैं. जेडीयू ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने भी 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. एनडीए को 30 सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में नीतीश कुमार एक बार फिर से बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं. बीजेपी जहां नीतीश को इस बार इधर-उधर नहीं जाने देना चाहती वहीं इंडिया गठबंधन नीतीश को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगा है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में कांग्रेस की स्थिति हुई मजबूत! उठ रहे सवाल - लालू यादव के दबाव से होगी मुक्त - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

NDA की बैठक में पीएम मोदी को चुना गया नेता, 7 जून को हो सकती है संसदीय दल की बैठक - NDA Leaders Meeting

नीतीश तेजस्वी फ्लाइट में साथ-साथ (ETV Bharat)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाने को लेकर हलचल तेज हो गई. फ्लाइट में नीतीश कुमार की सीट तेजस्वी यादव के आगे थी. नीतीश कुमार विंडो वाली सीट पर बैठ थे और उनके बगल की सीट में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय झा बैठे थे.

पहले आगे-पीछे फिर साथ-साथ: वहीं तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार की पीछे वाली विंडो सीट पर बैठे थे और उनके बगल वाली सीट पर उनके पीए और राजनीतिक सलाहकार रहे संजय यादव बैठे थे. वर्तमान में संजय यादव राज्यसभा सांसद हैं. नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं. वहीं तेजस्वी यादव भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं.

टेंशन में बीजेपी!: इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर सियासी भूचाल आ गया और थोड़ी देर के लिए बीजेपी की टेंशन भी बढ़ गई. दरअसल तेजस्वी यादव अपनी सीट से उठकर नीतीश कुमार के बगल में आकर बैठ गए. संजय झा पीछे वाली सीट पर शिफ्ट हो गए. अब चाचा-भतीजे के साथ-साथ बैठने के कारण सुगबुगाहट भी तेज हो गई.

'नीतीश ने मुझे आगे बुलाया'- तेजस्वी: इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि "सलाम-दुआ हुआ, मेरी सीट पीछे थी. बाद में उन्होंने (नीतीश कुमार) मुझे आगे बुलाया. यह सब बातें समय पर की जाती हैं. यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं."

एनडीए और इंडिया गठबंधन की नीतीश पर नजर: बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम मंगलवार को आ गए हैं. जेडीयू ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने भी 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. एनडीए को 30 सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में नीतीश कुमार एक बार फिर से बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं. बीजेपी जहां नीतीश को इस बार इधर-उधर नहीं जाने देना चाहती वहीं इंडिया गठबंधन नीतीश को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगा है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में कांग्रेस की स्थिति हुई मजबूत! उठ रहे सवाल - लालू यादव के दबाव से होगी मुक्त - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

NDA की बैठक में पीएम मोदी को चुना गया नेता, 7 जून को हो सकती है संसदीय दल की बैठक - NDA Leaders Meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.