ETV Bharat / state

'नीतीश की कुंडली में राहु की महादशा तो तेजस्वी की..', जानें कैसा रहेगा चुनावी साल - NEW YEAR 2025 PREDICTION

साल 2025 बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए कैसा रहेगा, आइये ज्योतिष की नजर से जानते हैं.

NEW YEAR 2025 PREDICTION
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का नया साल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 12:01 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 12:38 PM IST

पटना: 2025 शुरू हो चुका है. चुनावी साल होने के कारण 2025 राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण है. सभी के मन में नया साल देश दुनिया के लिए कैसा रहेगा, जानने की जिज्ञासा रहती है. ऐसे में क्या आप जानते हैं बिहार को चलाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनको टक्कर देने की तैयारी करने वाले तेजस्वी यादव के लिए नया साल कैसा रहेगा. विस्तार से जानें.

नीतीश कुमार के लिए कैसा रहेगा नया साल?: एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ने वाली है. वहीं महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है. नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 225 सीट जीतने का लक्ष्य भी तय कर रखा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ेगा. ऐसे में दोनों के भाग्य के सितारे कितने बुलंद हैं, देखना दिलचस्प होगा.

NEW YEAR 2025 PREDICTION
नीतीश की कुंडली में राहु की महादशा (ETV Bharat)

नीतीश की कुंडली में राहु की महादशा: कुल मिलाकर देखें तो बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच ही मुख्य मुकाबला होना है. ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी का कहना है 2025 में नीतीश कुमार का सितारा चमकता रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुंडली में राहु की महादशा चल रही है और शुक्र का अंतर चल रहा है.

नीतीश कुमार और तेजस्वी का कैसा रहेगा साल 2025? (ETV Bharat)

"राहु भाग्य स्थान पर बैठकर ग्रहण लगाए हुए हैं और शुक्र दशम स्थान पर है. जब से शुक्र आया है तब से नीतीश कुमार की स्थिति बेहतर हुई है."- पंडित श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य

तेजस्वी यादव के लिए कैसा रहेगा 2025?: ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नया साल कैसा रहेगा, इस संबंध में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जहां तक तेजस्वी यादव की कुंडली की बात है तो बुद्ध में राहु की दशा चल रही है. दिसंबर 2023 से यह स्थिति है और जुलाई 2026 तक रहेगी.

"बुद्ध में जब राहु की दशा होती है तो काम जितने बेहतर होने चाहिए वह नहीं होता है. बुद्ध की दशाओं में सबसे खराब असर राहु का ही होता है."- पंडित श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य

NEW YEAR 2025 PREDICTION
तेजस्वी की कुंडली में बुद्ध में राहु की दशा (ETV Bharat)

नीतीश कुमार का सबसे अच्छा समय: ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दशा में भी राहु ही चल रहा है लेकिन राहु शुक्र में चल रहा है. नीतीश कुमार अभी सबसे बेहतर समय में चल रहे हैं और 2026 तक यह स्थिति बनी रहेगी.

'2024 से ही नीतीश कुमार की स्थिति बेहतर': वर्ष 2024 भी नीतीश कुमार के लिए काफी बेहतर रहा है. 2024 से पहले नीतीश कुमार के बारे में कहा जा रहा था कि अंतिम राजनीतिक पारी खेल रहे हैं. लेकिन एनडीए में आने के बाद नीतीश कुमार की स्थिति बेहतर हुई है.

TEJASHWI YADAV RASHIFAL
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'तेजस्वी को करना होगा अभी इंतजार': लोकसभा चुनाव में भी जेडीयू को बीजेपी के बराबर ही 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है और एनडीए के तरफ से 2025 में उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की घोषणा हो रही है. फिलहाल नीतीश कुमार के पक्ष में कुंडली के ग्रह नक्षत्र अनुकूल हैं और ज्योतिषाचार्य के अनुसार तेजस्वी यादव को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें

नए साल 2025 में इन राशियों पर होगी धन वर्षा, पढ़ें अपना आर्थिक राशिफल

आज का राशिफल: आज इस राशि को मिलेगा प्रमोशन, सैलरी में होगा इजाफा, पढ़ें भविष्यफल

पटना: 2025 शुरू हो चुका है. चुनावी साल होने के कारण 2025 राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण है. सभी के मन में नया साल देश दुनिया के लिए कैसा रहेगा, जानने की जिज्ञासा रहती है. ऐसे में क्या आप जानते हैं बिहार को चलाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनको टक्कर देने की तैयारी करने वाले तेजस्वी यादव के लिए नया साल कैसा रहेगा. विस्तार से जानें.

नीतीश कुमार के लिए कैसा रहेगा नया साल?: एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ने वाली है. वहीं महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है. नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 225 सीट जीतने का लक्ष्य भी तय कर रखा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ेगा. ऐसे में दोनों के भाग्य के सितारे कितने बुलंद हैं, देखना दिलचस्प होगा.

NEW YEAR 2025 PREDICTION
नीतीश की कुंडली में राहु की महादशा (ETV Bharat)

नीतीश की कुंडली में राहु की महादशा: कुल मिलाकर देखें तो बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच ही मुख्य मुकाबला होना है. ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी का कहना है 2025 में नीतीश कुमार का सितारा चमकता रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुंडली में राहु की महादशा चल रही है और शुक्र का अंतर चल रहा है.

नीतीश कुमार और तेजस्वी का कैसा रहेगा साल 2025? (ETV Bharat)

"राहु भाग्य स्थान पर बैठकर ग्रहण लगाए हुए हैं और शुक्र दशम स्थान पर है. जब से शुक्र आया है तब से नीतीश कुमार की स्थिति बेहतर हुई है."- पंडित श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य

तेजस्वी यादव के लिए कैसा रहेगा 2025?: ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नया साल कैसा रहेगा, इस संबंध में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जहां तक तेजस्वी यादव की कुंडली की बात है तो बुद्ध में राहु की दशा चल रही है. दिसंबर 2023 से यह स्थिति है और जुलाई 2026 तक रहेगी.

"बुद्ध में जब राहु की दशा होती है तो काम जितने बेहतर होने चाहिए वह नहीं होता है. बुद्ध की दशाओं में सबसे खराब असर राहु का ही होता है."- पंडित श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य

NEW YEAR 2025 PREDICTION
तेजस्वी की कुंडली में बुद्ध में राहु की दशा (ETV Bharat)

नीतीश कुमार का सबसे अच्छा समय: ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दशा में भी राहु ही चल रहा है लेकिन राहु शुक्र में चल रहा है. नीतीश कुमार अभी सबसे बेहतर समय में चल रहे हैं और 2026 तक यह स्थिति बनी रहेगी.

'2024 से ही नीतीश कुमार की स्थिति बेहतर': वर्ष 2024 भी नीतीश कुमार के लिए काफी बेहतर रहा है. 2024 से पहले नीतीश कुमार के बारे में कहा जा रहा था कि अंतिम राजनीतिक पारी खेल रहे हैं. लेकिन एनडीए में आने के बाद नीतीश कुमार की स्थिति बेहतर हुई है.

TEJASHWI YADAV RASHIFAL
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'तेजस्वी को करना होगा अभी इंतजार': लोकसभा चुनाव में भी जेडीयू को बीजेपी के बराबर ही 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है और एनडीए के तरफ से 2025 में उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की घोषणा हो रही है. फिलहाल नीतीश कुमार के पक्ष में कुंडली के ग्रह नक्षत्र अनुकूल हैं और ज्योतिषाचार्य के अनुसार तेजस्वी यादव को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें

नए साल 2025 में इन राशियों पर होगी धन वर्षा, पढ़ें अपना आर्थिक राशिफल

आज का राशिफल: आज इस राशि को मिलेगा प्रमोशन, सैलरी में होगा इजाफा, पढ़ें भविष्यफल

Last Updated : Jan 2, 2025, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.