पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम चार जून को आ गया. एनडीए को 30 सीट मिली है. जदयू और भाजपा को 12-12 सीटें मिली हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पटना के कोतवाली थाना चौक पर एक बड़े से होर्डिंग पर नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी गई है. पोस्टर में नरेंद्र मोदी को देश में तीसरी बार सरकार बनाने की बधाई दी गई है. नीतीश कुमार के साथ यह बधाई दी गई है.
नीतीश की प्रासंगिकता बरकरारः जदयू कार्यकर्ता सोना सिंह की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर पर लिखा गया है 'डबल इंजन सरकार, दोगुनी रफ्तार, तीसरी बार फिर मोदी सरकार. मोदी जी और नीतीश जी को हैट्रिक की बधाई'. इस परिणाम से जदयू में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की क्षमता पर जो सवाल उठने शुरू हुए थे उस पर अब विराम लगा है. नीतीश कुमार की बिहार और देश की राजनीति में जो पूर्व में प्रासंगिकता थी वह आज भी बरकरार है.
नीतीश पर डोरे डाल रहे हैं दोनों गठबंधन: जदयू के लोग शुरू से कहते रहे हैं नीतीश सबके हैं. अभी पार्टी एनडीए के साथ है. इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार पर डोरे डाले जा रहे हैं. इस बार का जो चुनाव का परिणाम आया है एनडीए को बहुमत मिला है. लेकिन, भाजपा अपने बदौलत बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में सफल नहीं रही है. ऐसे में एक बार फिर से देश की राजनीति में नीतीश कुमार की भूमिका अहम हो गई है.
बड़ी होने जा रही जदयू की भूमिकाः इंडिया गठबंधन हो या एनडीए गठबंधन, दोनों नीतीश कुमार पर नजरें बनाए हुए हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो एनडीए के पास नीतीश कुमार की शर्तों को मानने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं दिखता है. चर्चाएं चल रही हैं नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड को तीन मंत्री पद मिलना तय है. जिसमें दो कैबिनेट और एक राज्य मंत्री अथवा एक कैबिनेट और दो राज्य मंत्री हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः NDA की बैठक में शामिल हुए नीतीश कुमार और नायडू, PM मोदी आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे - NDA Leaders Meeting
इसे भी पढ़ेंः 'सरकार तो अब बनेगी ही', लेकिन नीतीश कुमार ने नहीं बताया किसकी? - NITISH KUMAR