ETV Bharat / state

'अपने हटा तो पत्नी को बनाया फिर बेटा-बेटी को बनाया', मुंगेर में लालू यादव पर जमकर बरसे नीतीश - Nitish election campaign

Nitish Election Campaign: मुंगेर से जेडीयू उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार किया. मुंगेर के हवेली खड़गपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से लोगों को जंगलराज और परिवारवाद की याद दिलाई.

मुंगेर में लालू यादव पर जमकर बरसे नीतीश
मुंगेर में लालू यादव पर जमकर बरसे नीतीश (सौ. सोशल मीडिया X)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 5:09 PM IST

Updated : May 4, 2024, 6:37 PM IST

ललन सिंह के पक्ष में नीतीश की चुनावी सभा (ETV BHARAT)

मुंगेर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह के पक्ष में वोट की जनता से अपील की. वहीं लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको 15 साल मौका मिला कुछ काम नहीं किए. सिर्फ अपने परिवार को ही आगे बढ़ाते रह गए.

ललन सिंह के पक्ष में नीतीश की चुनावी सभा: सीएम नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को 15 साल मौका मिला वे बिहार में क्या काम किए आप सबको मालूम है. शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. इनके शासन काल में लोग डरे रहते थे. 2005 के पहले क्या हाल था. सिर्फ प्रचार करते रहते थे.

"कोई काम था. हम ही बनवाए थे. गड़बड़ करने लगे तो हम ही छोड़ दिए. 9 गो बाल बच्चा पैदा किया. बीबी को बनाया,बाल बच्चा को बनवाए. परिवारवाद को बढ़ावा दिया. कांग्रेस भी परिवारवाद पर चल रही है. उनके (लालू) समय में सबसे ज्यादा हिंदू-मुस्लिम को हवा दिया जाता था."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'हमने मुस्लिम समुदाय के लिए काम किया': नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमें जब मौका मिला तो बिहार के हित में सिर्फ काम किया जो सबके सामने है. हमने 2005 में सबसे पहले कानून का राज कायम किया. सभी जगहों पर हिंदू-मुस्लिम मामले को समाप्त कर मुस्लिम समुदाय के लिए सभी जगहों पर कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी. मदरसे के लिए भी काम किया.

मुंगेरवासियों को गिनवाई सरकार की उपलब्धियां: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में चारो तरफ विकास की रोशनी जगमगा रही है. चाहे वह पुल पुलिया और सड़क मार्ग का मामला हो सभी जगहों पर लगातार कार्य चल रहा है और कई जगहों पर कार्य पूर्ण भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि आपके मुंगेर में अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया. हर प्रकार का कार्य किया जा रहा है.

जनता से वोट की अपील: सीएम नीतीश ने कहा कि भाजपा से हमारा संबंध पुराना है. बीच में इधर उधर चले गए थे,पर अब हम कहीं नहीं जायेंगे, यहीं रहेंगे. आपलोग मुंगेर के चहुमुखी विकास के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अपने बहुमूल्य वोट को विकास के लिए इस्तेमाल करें.

मुंगेर में कब है मतदान?: मुंगेर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग है. एनडीए की तरफ से ललन सिंह इस सीट से चुनावी मैदान में हैं तो इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार के बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता चुनाव लड़ रही हैं. वहीं 26 अप्रैल को खुद पीएम मोदी ने ललन सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था.

पीएम की गारंटी पर NDA कैंडिडेट को पूरा भरोसा, 'सिंहासन' डोल रहा है तो याद आ रहे हैं मोदी? - lok sabha election 2024

'मुंगेर हमारा इलाका, ललन सिंह को हरा देंगे', लालू से मिलकर अशोक महतो का चैलेंज - Bahubali Ashok Mahto

ललन सिंह के पक्ष में नीतीश की चुनावी सभा (ETV BHARAT)

मुंगेर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह के पक्ष में वोट की जनता से अपील की. वहीं लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको 15 साल मौका मिला कुछ काम नहीं किए. सिर्फ अपने परिवार को ही आगे बढ़ाते रह गए.

ललन सिंह के पक्ष में नीतीश की चुनावी सभा: सीएम नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को 15 साल मौका मिला वे बिहार में क्या काम किए आप सबको मालूम है. शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. इनके शासन काल में लोग डरे रहते थे. 2005 के पहले क्या हाल था. सिर्फ प्रचार करते रहते थे.

"कोई काम था. हम ही बनवाए थे. गड़बड़ करने लगे तो हम ही छोड़ दिए. 9 गो बाल बच्चा पैदा किया. बीबी को बनाया,बाल बच्चा को बनवाए. परिवारवाद को बढ़ावा दिया. कांग्रेस भी परिवारवाद पर चल रही है. उनके (लालू) समय में सबसे ज्यादा हिंदू-मुस्लिम को हवा दिया जाता था."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'हमने मुस्लिम समुदाय के लिए काम किया': नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमें जब मौका मिला तो बिहार के हित में सिर्फ काम किया जो सबके सामने है. हमने 2005 में सबसे पहले कानून का राज कायम किया. सभी जगहों पर हिंदू-मुस्लिम मामले को समाप्त कर मुस्लिम समुदाय के लिए सभी जगहों पर कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी. मदरसे के लिए भी काम किया.

मुंगेरवासियों को गिनवाई सरकार की उपलब्धियां: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में चारो तरफ विकास की रोशनी जगमगा रही है. चाहे वह पुल पुलिया और सड़क मार्ग का मामला हो सभी जगहों पर लगातार कार्य चल रहा है और कई जगहों पर कार्य पूर्ण भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि आपके मुंगेर में अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया. हर प्रकार का कार्य किया जा रहा है.

जनता से वोट की अपील: सीएम नीतीश ने कहा कि भाजपा से हमारा संबंध पुराना है. बीच में इधर उधर चले गए थे,पर अब हम कहीं नहीं जायेंगे, यहीं रहेंगे. आपलोग मुंगेर के चहुमुखी विकास के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अपने बहुमूल्य वोट को विकास के लिए इस्तेमाल करें.

मुंगेर में कब है मतदान?: मुंगेर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग है. एनडीए की तरफ से ललन सिंह इस सीट से चुनावी मैदान में हैं तो इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार के बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता चुनाव लड़ रही हैं. वहीं 26 अप्रैल को खुद पीएम मोदी ने ललन सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था.

पीएम की गारंटी पर NDA कैंडिडेट को पूरा भरोसा, 'सिंहासन' डोल रहा है तो याद आ रहे हैं मोदी? - lok sabha election 2024

'मुंगेर हमारा इलाका, ललन सिंह को हरा देंगे', लालू से मिलकर अशोक महतो का चैलेंज - Bahubali Ashok Mahto

Last Updated : May 4, 2024, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.