ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश की सड़कें होंगी मक्खन, केंद्र से मिला 1500 करोड़ का गिफ्ट, जबलपुर में रिंग रोड

केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के हाईवे को फोरलेन में बदलने के लिए भारी भरकम बजट जारी किया. जानें फोरलेन रोड का नितिन गड़करी प्लान.

NITIN GADKARI GIFT TO MP
केंद्र से मिला 1500 करोड़ का गिफ्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

जबलपुर/सागर: मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिवाली से पहले मध्य प्रदेश को बड़ा गिफ्ट दिया है. उन्होंने राज्य में दो सड़क प्रोजेक्ट के लिए 1500 करोड़ रुपये एप्रूव कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के सागर में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को 4-लेन में अपग्रेड और विकास के लिए 903.44 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. वहीं जबलपुर रिंग रोड-पैकेज V के लिए 607.36 करोड़ रुपए पास किए गए हैं. सीएम मोहन यादव ने केंद्र सरकार का आभार माना है.

नितिन गडकरी का एमपी को गिफ्ट
सड़कों के बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास को मजबूती देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अहम घोषणाएं की हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को फोरलेन में बदलने के लिए 903.44 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. वहीं जबलपुर 4 लेन रिंग रोड के लिए 607.36 करोड़ की मंजूरी दी है. इससे राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और ट्रैफिक की समस्या भी खत्म होगी.

903.44 करोड़ से ग्यारसपुर राहतगढ़ हाईवे बनेगा फोरलेन
नितिन गडकरी ने 'X' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को 4-लेन में अपग्रेड और विकास के लिए 903.44 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंजूरी दी गई है. यह मार्ग खंड भोपाल-कानपुर कॉरिडोर का एक हिस्सा है. इस मार्ग से क्षेत्रीय व्यापार, वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और नए सामाजिक-आर्थिक अवसर निर्माण होंगे. यह परियोजना न केवल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी बल्कि क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगी. साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगी.

Also Read:

बुंदेलखंड और बघेलखंड के पर्यटन की तस्वीर बदल देगा ग्रीनफील्ड हाईवे, एक साथ जुडेंगे कई पर्यटन केंद्र

भारतमाला प्रोजेक्ट से बदलेगी बुंदेलखंड की सूरत, नए रिंग रोड से लखनऊ, भोपाल, इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी

जबलपुर 4 लेन रिंग रोड के लिए 607 करोड़ की मंजूरी
केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि, ''मध्य प्रदेश में जबलपुर रिंग रोड-पैकेज V (जबलपुर रिंग रोड का अंतिम चरण) से 4-लेन एक्सेस कंट्रोल हाईवे के विकास के लिए 607.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंजुरी दी गई है. यह खंड मार्ग जबलपुर रिंग रोड और रेवा, जबलपुर, रायपुर कॉरिडोर का एक हिस्सा है. इस मार्ग के चौड़ीकरण से जबलपुर शहर में भीड़-भाड़ कम होगी. क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर निर्माण होंगे. यह परियोजना जबलपुर और क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर क्षेत्र की समृद्धि और सुरक्षितता सुनिश्चित करेगी.

जबलपुर/सागर: मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिवाली से पहले मध्य प्रदेश को बड़ा गिफ्ट दिया है. उन्होंने राज्य में दो सड़क प्रोजेक्ट के लिए 1500 करोड़ रुपये एप्रूव कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के सागर में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को 4-लेन में अपग्रेड और विकास के लिए 903.44 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. वहीं जबलपुर रिंग रोड-पैकेज V के लिए 607.36 करोड़ रुपए पास किए गए हैं. सीएम मोहन यादव ने केंद्र सरकार का आभार माना है.

नितिन गडकरी का एमपी को गिफ्ट
सड़कों के बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास को मजबूती देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अहम घोषणाएं की हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को फोरलेन में बदलने के लिए 903.44 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. वहीं जबलपुर 4 लेन रिंग रोड के लिए 607.36 करोड़ की मंजूरी दी है. इससे राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और ट्रैफिक की समस्या भी खत्म होगी.

903.44 करोड़ से ग्यारसपुर राहतगढ़ हाईवे बनेगा फोरलेन
नितिन गडकरी ने 'X' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को 4-लेन में अपग्रेड और विकास के लिए 903.44 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंजूरी दी गई है. यह मार्ग खंड भोपाल-कानपुर कॉरिडोर का एक हिस्सा है. इस मार्ग से क्षेत्रीय व्यापार, वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और नए सामाजिक-आर्थिक अवसर निर्माण होंगे. यह परियोजना न केवल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी बल्कि क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगी. साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगी.

Also Read:

बुंदेलखंड और बघेलखंड के पर्यटन की तस्वीर बदल देगा ग्रीनफील्ड हाईवे, एक साथ जुडेंगे कई पर्यटन केंद्र

भारतमाला प्रोजेक्ट से बदलेगी बुंदेलखंड की सूरत, नए रिंग रोड से लखनऊ, भोपाल, इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी

जबलपुर 4 लेन रिंग रोड के लिए 607 करोड़ की मंजूरी
केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि, ''मध्य प्रदेश में जबलपुर रिंग रोड-पैकेज V (जबलपुर रिंग रोड का अंतिम चरण) से 4-लेन एक्सेस कंट्रोल हाईवे के विकास के लिए 607.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंजुरी दी गई है. यह खंड मार्ग जबलपुर रिंग रोड और रेवा, जबलपुर, रायपुर कॉरिडोर का एक हिस्सा है. इस मार्ग के चौड़ीकरण से जबलपुर शहर में भीड़-भाड़ कम होगी. क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर निर्माण होंगे. यह परियोजना जबलपुर और क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर क्षेत्र की समृद्धि और सुरक्षितता सुनिश्चित करेगी.

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.