गया: बिहार के गया के सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठी को पिस्तौल दिखाकर धमकाया है. जिस वजह से क्लास में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना प्रिंसिपल और शिक्षकों को दी गई. जब छात्र की तलाश होने लगी तो वह देसी कट्टा छोड़कर फरार हो गया. अब पुलिस उसे ढूंढ रही है. हालांकि, इस तरह का कारनामा करने वाला नौवीं कक्षा का छात्र अपने परिजनों को बगैर बताए कहीं और फरार हो गया है.
छात्र कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा: यह मामला गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार शेरघाटी थाना अंतर्गत चेरकीडीह में स्थित प्लस टू हाई स्कूल का है. इस स्कूल में एक नौवीं कक्षा का छात्र देसी कट्टा लेकर चला आया. इसके बाद उसने स्कूल परिसर में अपने दोस्तों को देसी कट्टा दिखाना शुरू कर दिया. पिस्तौल होने की खबर फैलते ही छात्रों में दहशत का माहौल कायम हो गया. कुछ छात्रों ने इसकी सूचना प्रिंसिपल और शिक्षकों को दी.
तलाशी की भनक मिलते ही भागा छात्र: नौवीं के छात्र को जैसे ही यह भनक लगी कि देसी कट्टा के बारे में प्रिंसिपल और शिक्षक के पास बात पहुंच गई है और उसे खोज रहे हैं, तो छात्र ने विद्यालय में ही देसी कट्टे को छोड़ा और मौके से निकल गया. बताया जा रहा है कि वह घर भी नहीं पहुंचा, वह कहीं और चला गया है. वहीं मामले की जानकारी होते ही शेरघाटी थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और देसी कट्टा को कब्जे में ले लिया है. इस मामले को लेकर विद्यालय की ओर से प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन शेरघाटी थाने में दिया गया है.
देसी कट्टा कहां से लाया था?: शेरघाटी थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि नौवीं कक्षा के छात्र के पास देसी कट्टा कहां से आया, यह अब तक पता नहीं चल पाया है. देसी कट्टा वह कहां से लाया था, इसके बारे में पता किया जा रहा है. वहीं, उस छात्र की भी खोजबीन की जा रही है. सामने आया है कि वह अपने घर भी नहीं गया, कहीं और चला गया है.
थाने पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा: वहीं, इस तरह का मामला सामने आने के बाद विद्यालय से लेकर थाने में भी पहुंचकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. देसी कट्टा को भी उलट-पुलट कर देखते रहे. इसके बीच शेरघाटी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शेरघाटी पुलिस के अनुसार लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है.
"चेरकीडीह स्थित प्लस टू हाई स्कूल में नवमी का एक छात्र देसी कट्टा लेकर स्कूल चला आया था. जानकारी के बाद विद्यालय के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो वह छात्र देसी कट्टा छोड़कर भाग निकला. उसकी खोजबीन की जा रही है. देसी कट्टा उसके पास कहां से आया, इसकी पूरी जानकारी इकट्ठी की जाएगी. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."- अजय कुमार, शेरघाटी थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: