ETV Bharat / state

स्कूल में देसी कट्टा लेकर पहुंच गया 9वीं का छात्र, दोस्तों को हड़काया, तलाशी लेने पर भागा - Gaya Crime - GAYA CRIME

Pistol In Gaya School: बिहार में अब छात्र पिस्टल लेकर भी स्कूल पहुंचने लगे हैं. नया मामला गया जिले से आया है. जहां एक सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र देसी कट्टा लेकर पहुंच गया. उसने हथियार दिखाकर अपने साथी छात्रों को जमकर हड़काया.

Pistol in Gaya school
गया में छात्र कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2024, 7:07 AM IST

गया: बिहार के गया के सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठी को पिस्तौल दिखाकर धमकाया है. जिस वजह से क्लास में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना प्रिंसिपल और शिक्षकों को दी गई. जब छात्र की तलाश होने लगी तो वह देसी कट्टा छोड़कर फरार हो गया. अब पुलिस उसे ढूंढ रही है. हालांकि, इस तरह का कारनामा करने वाला नौवीं कक्षा का छात्र अपने परिजनों को बगैर बताए कहीं और फरार हो गया है.

छात्र कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा: यह मामला गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार शेरघाटी थाना अंतर्गत चेरकीडीह में स्थित प्लस टू हाई स्कूल का है. इस स्कूल में एक नौवीं कक्षा का छात्र देसी कट्टा लेकर चला आया. इसके बाद उसने स्कूल परिसर में अपने दोस्तों को देसी कट्टा दिखाना शुरू कर दिया. पिस्तौल होने की खबर फैलते ही छात्रों में दहशत का माहौल कायम हो गया. कुछ छात्रों ने इसकी सूचना प्रिंसिपल और शिक्षकों को दी.

Pistol in Gaya school
शेरघाटी थानाध्यक्ष अजय कुमार (ETV Bharat)

तलाशी की भनक मिलते ही भागा छात्र: नौवीं के छात्र को जैसे ही यह भनक लगी कि देसी कट्टा के बारे में प्रिंसिपल और शिक्षक के पास बात पहुंच गई है और उसे खोज रहे हैं, तो छात्र ने विद्यालय में ही देसी कट्टे को छोड़ा और मौके से निकल गया. बताया जा रहा है कि वह घर भी नहीं पहुंचा, वह कहीं और चला गया है. वहीं मामले की जानकारी होते ही शेरघाटी थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और देसी कट्टा को कब्जे में ले लिया है. इस मामले को लेकर विद्यालय की ओर से प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन शेरघाटी थाने में दिया गया है.

देसी कट्टा कहां से लाया था?: शेरघाटी थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि नौवीं कक्षा के छात्र के पास देसी कट्टा कहां से आया, यह अब तक पता नहीं चल पाया है. देसी कट्टा वह कहां से लाया था, इसके बारे में पता किया जा रहा है. वहीं, उस छात्र की भी खोजबीन की जा रही है. सामने आया है कि वह अपने घर भी नहीं गया, कहीं और चला गया है.

थाने पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा: वहीं, इस तरह का मामला सामने आने के बाद विद्यालय से लेकर थाने में भी पहुंचकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. देसी कट्टा को भी उलट-पुलट कर देखते रहे. इसके बीच शेरघाटी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शेरघाटी पुलिस के अनुसार लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है.

"चेरकीडीह स्थित प्लस टू हाई स्कूल में नवमी का एक छात्र देसी कट्टा लेकर स्कूल चला आया था. जानकारी के बाद विद्यालय के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो वह छात्र देसी कट्टा छोड़कर भाग निकला. उसकी खोजबीन की जा रही है. देसी कट्टा उसके पास कहां से आया, इसकी पूरी जानकारी इकट्ठी की जाएगी. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."- अजय कुमार, शेरघाटी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:

मोतिहारी में एयर गन लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, दोस्तों को दे रहा था धमकी, हेडमास्टर ने छीना हथियार - Motihari Crime

नौवीं का छात्र कमर में देसी कट्टा खोंस कर पहुंचा स्कूल, बैंच पर बैठे साथियों पर दिखा रहा था धौंस - pistol in begusarai school

बिहार में स्कूली छात्र के बीच चाकूबाजी, 7वीं के छात्र पर अपने सहपाठी को लहूलुहान करने का आरोप - knife fight between students

गया: बिहार के गया के सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठी को पिस्तौल दिखाकर धमकाया है. जिस वजह से क्लास में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना प्रिंसिपल और शिक्षकों को दी गई. जब छात्र की तलाश होने लगी तो वह देसी कट्टा छोड़कर फरार हो गया. अब पुलिस उसे ढूंढ रही है. हालांकि, इस तरह का कारनामा करने वाला नौवीं कक्षा का छात्र अपने परिजनों को बगैर बताए कहीं और फरार हो गया है.

छात्र कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा: यह मामला गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार शेरघाटी थाना अंतर्गत चेरकीडीह में स्थित प्लस टू हाई स्कूल का है. इस स्कूल में एक नौवीं कक्षा का छात्र देसी कट्टा लेकर चला आया. इसके बाद उसने स्कूल परिसर में अपने दोस्तों को देसी कट्टा दिखाना शुरू कर दिया. पिस्तौल होने की खबर फैलते ही छात्रों में दहशत का माहौल कायम हो गया. कुछ छात्रों ने इसकी सूचना प्रिंसिपल और शिक्षकों को दी.

Pistol in Gaya school
शेरघाटी थानाध्यक्ष अजय कुमार (ETV Bharat)

तलाशी की भनक मिलते ही भागा छात्र: नौवीं के छात्र को जैसे ही यह भनक लगी कि देसी कट्टा के बारे में प्रिंसिपल और शिक्षक के पास बात पहुंच गई है और उसे खोज रहे हैं, तो छात्र ने विद्यालय में ही देसी कट्टे को छोड़ा और मौके से निकल गया. बताया जा रहा है कि वह घर भी नहीं पहुंचा, वह कहीं और चला गया है. वहीं मामले की जानकारी होते ही शेरघाटी थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और देसी कट्टा को कब्जे में ले लिया है. इस मामले को लेकर विद्यालय की ओर से प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन शेरघाटी थाने में दिया गया है.

देसी कट्टा कहां से लाया था?: शेरघाटी थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि नौवीं कक्षा के छात्र के पास देसी कट्टा कहां से आया, यह अब तक पता नहीं चल पाया है. देसी कट्टा वह कहां से लाया था, इसके बारे में पता किया जा रहा है. वहीं, उस छात्र की भी खोजबीन की जा रही है. सामने आया है कि वह अपने घर भी नहीं गया, कहीं और चला गया है.

थाने पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा: वहीं, इस तरह का मामला सामने आने के बाद विद्यालय से लेकर थाने में भी पहुंचकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. देसी कट्टा को भी उलट-पुलट कर देखते रहे. इसके बीच शेरघाटी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शेरघाटी पुलिस के अनुसार लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है.

"चेरकीडीह स्थित प्लस टू हाई स्कूल में नवमी का एक छात्र देसी कट्टा लेकर स्कूल चला आया था. जानकारी के बाद विद्यालय के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो वह छात्र देसी कट्टा छोड़कर भाग निकला. उसकी खोजबीन की जा रही है. देसी कट्टा उसके पास कहां से आया, इसकी पूरी जानकारी इकट्ठी की जाएगी. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."- अजय कुमार, शेरघाटी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:

मोतिहारी में एयर गन लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, दोस्तों को दे रहा था धमकी, हेडमास्टर ने छीना हथियार - Motihari Crime

नौवीं का छात्र कमर में देसी कट्टा खोंस कर पहुंचा स्कूल, बैंच पर बैठे साथियों पर दिखा रहा था धौंस - pistol in begusarai school

बिहार में स्कूली छात्र के बीच चाकूबाजी, 7वीं के छात्र पर अपने सहपाठी को लहूलुहान करने का आरोप - knife fight between students

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.