बीकानेर. गैंगस्टर रोहित गोदारा के फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के मामले में एनआईए की टीम ने शनिवार को जिले के लूणकरणसर स्थित गोदारा के घर पर परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ की. दरअसल कई मामलों में वांछित गोदारा के घर एक महीने पहले भी एनआईए की टीम आई थी.
एक महीने में अब दूसरी बार टीम उसके घर पहुंची है. हालांकि इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस की कोई भूमिका नहीं है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि टीम आई है. जांच कर रही है, इससे ज्यादा कुछ पता नहीं है. हालांकि एनआईए की टीम ने घर में मौजूद रोहित के माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर जानकारी ली. दरअसल फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाकर रोहित विदेश चला गया था. पिछले दिनों SOG ATS के सहयोग से पुलिस ने उत्तराखंड से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया था.
लगातार बढ़ रहा शिकंजा: गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, फिरौती और अन्य मामले दर्ज हैं. इसके बाद एनआईए की रडार पर रोहित गोदारा हैं. इसी को लेकर उसके फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाए जाने की बात सामने आने पर एनआईए जांच में जुटी है. बीकानेर पुलिस ने भी इस मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.