ETV Bharat / state

फर्जी पासपोर्ट मामले में एनआईए टीम पहुंची रोहित गोदारा के घर, परिवार और रिश्तेदारों से की पूछताछ - NIA team at home of Rohit Godara - NIA TEAM AT HOME OF ROHIT GODARA

गैंगस्टर रोहित गोदारा के फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के मामले में एनआईए टीम शनिवार को रोहित गोदारा के लूणकरणसर स्थित घर पहुंची और पूछताछ की.

gangster Rohit Godara
गैंगस्टर रोहित गोदारा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 5:06 PM IST

बीकानेर. गैंगस्टर रोहित गोदारा के फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के मामले में एनआईए की टीम ने शनिवार को जिले के लूणकरणसर स्थित गोदारा के घर पर परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ की. दरअसल कई मामलों में वांछित गोदारा के घर एक महीने पहले भी एनआईए की टीम आई थी.

एक महीने में अब दूसरी बार टीम उसके घर पहुंची है. हालांकि इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस की कोई भूमिका नहीं है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि टीम आई है. जांच कर रही है, इससे ज्यादा कुछ पता नहीं है. हालांकि एनआईए की टीम ने घर में मौजूद रोहित के माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर जानकारी ली. दरअसल फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाकर रोहित विदेश चला गया था. पिछले दिनों SOG ATS के सहयोग से पुलिस ने उत्तराखंड से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड, रोहित गोदारा के नाम से वायरल हो रही पोस्ट में दोनों आरोपियों के हरियाणा में पकड़े जाने का जिक्र, पुलिस कर रही जांच

लगातार बढ़ रहा शिकंजा: गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, फिरौती और अन्य मामले दर्ज हैं. इसके बाद एनआईए की रडार पर रोहित गोदारा हैं. इसी को लेकर उसके फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाए जाने की बात सामने आने पर एनआईए जांच में जुटी है. बीकानेर पुलिस ने भी इस मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बीकानेर. गैंगस्टर रोहित गोदारा के फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के मामले में एनआईए की टीम ने शनिवार को जिले के लूणकरणसर स्थित गोदारा के घर पर परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ की. दरअसल कई मामलों में वांछित गोदारा के घर एक महीने पहले भी एनआईए की टीम आई थी.

एक महीने में अब दूसरी बार टीम उसके घर पहुंची है. हालांकि इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस की कोई भूमिका नहीं है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि टीम आई है. जांच कर रही है, इससे ज्यादा कुछ पता नहीं है. हालांकि एनआईए की टीम ने घर में मौजूद रोहित के माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर जानकारी ली. दरअसल फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाकर रोहित विदेश चला गया था. पिछले दिनों SOG ATS के सहयोग से पुलिस ने उत्तराखंड से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड, रोहित गोदारा के नाम से वायरल हो रही पोस्ट में दोनों आरोपियों के हरियाणा में पकड़े जाने का जिक्र, पुलिस कर रही जांच

लगातार बढ़ रहा शिकंजा: गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, फिरौती और अन्य मामले दर्ज हैं. इसके बाद एनआईए की रडार पर रोहित गोदारा हैं. इसी को लेकर उसके फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाए जाने की बात सामने आने पर एनआईए जांच में जुटी है. बीकानेर पुलिस ने भी इस मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.