गिरिडीह : पारसनाथ का इलाका नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों में से एक रहा है. इस इलाके के कई नक्सली देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंक फैलाते रहे हैं. राज्य सुरक्षा एजेंसी के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी भी लगातार छापेमारी करती रही है. पिछले 7-8 सालों से एनआईए भी जिले के इस इलाके में छापेमारी करती रही है. एनआईए उन मामलों की भी जांच करती रही है जो नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा वसूले गए लेवी और फिर लेवी के पैसे के निवेश से जुड़े हैं. इस बार फिर एनआईए की टीम ने मधुबन में छापेमारी की है.
एनआईए की टीम ने इलाके के चार लोगों के घरों की तलाशी भी ली है. तलाशी के दौरान टीम को अहम जानकारियां भी मिली हैं. टीम ढोलकट्टा, दलनचलकारी इलाके में भी गई और कई लोगों से पूछताछ की.
कइयों को थमाया नोटिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मधुबन और पीरटांड़ थाना क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ के बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस भी तामील कराया गया है. जिन लोगों को नोटिस तामील कराया गया है, उन्हें एक सप्ताह बाद रांची कार्यालय बुलाया गया है.
एमएसएस के लोगों से भी पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने मजदूर संगठन समिति से जुड़े तीन-चार लोगों के घरों की भी तलाशी ली है. कई लोगों से पूछताछ भी की गई है. एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि समिति के सदस्यों की गतिविधियां क्या हैं. दूसरी ओर, वह उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो नक्सलियों को लेवी देते हैं. वहीं उन लोगों की भी तलाश की जा रही है जो नक्सलियों को पनाह देते हैं.
यह भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी - NIA raids
यह भी पढ़ें: झारखंड दौरे पर एनआईए डीजी, आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा - NIA DG Sadanand Vasant Date