ETV Bharat / state

JDU की पूर्व MLC मनोरमा देवी पर कसा NIA का शिकंजा, गया आवास पर छापा - NIA Raid In Gaya

Former JDU MLC Manorama Devi: जेडीयू की पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी पर एनआईए का शिंकजा कसता जा रहा है. उनके गया स्थित आवास पर सुबह से छापेमारी चल रही है. कई साल पहले उनके पति बिंदी यादव हजारों कारतूस के साथ गिरफ्तार हुए थे.

NIA Raid In Gaya
मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए रेड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 10:27 AM IST

मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए की छापेमारी (ETV Bharat)

गया: बिहार के गया में एनआईए का छापा पड़ा है. जेडीयू नेता मनोरमा देवी के आवास पर रेड हो रही है. हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन दर्जन भर की संख्या में पहुंचे सुरक्षा बलों ने मनोरमा देवी के आवास को घेर रखा है. घर के अंदर पदाधिकारी पूछताछ में जुटे हैं.

कनेक्शन खंगाल रही एनआईए: बताया जाता है कि एनआईए के पास सूचना आई थी. जिसके बाद एनआईए की टीम छापेमारी करने आई है. किस तरह का कनेक्शन जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के संबंध में एनआईए को प्राप्त हुआ है, इसके संबंध में अभी कोई कुछ खुलकर नहीं बता रहा है. जानकारी के अनुसार सुबह से ही एनआईए के टीम यहां पहुंची और छापेमारी हो रही है.

NIA Raid In Gaya
गया स्थित मनोरमा देवी का आवास (ETV Bharat)

घर के बाहर कड़ी सुरक्षा: मनोरमा देवी के घर पर पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर ही रोक दिया जा रहा है. आवास को पूरी तरह से घेराबंदी कर कार्रवाई हो रही है. वैसे नक्सली कनेक्शन की कुछ सूचना के बाद एनआईए की छापेमारी की जानकारी सोर्स बता रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है. अधिकारी फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं.

former JDU MLC Manorama Devi
जेडीयू नेता मनोरमा देवी (ETV Bharat)

हथियार के साथ हुई थी पति की गिरफ्तारी: याद दिलाएं कि कई साल पहले मनोरमा देवी के प्रति बिंदी यादव की गिरफ्तारी की गई थी. नक्सलियों को आर्म्स सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी. काफी संख्या में कारतूस की बरामदगी हुई थी. संभवत इस मामले में एनआईए की छापेमारी हो सकती है. फिलहाल पिछले साल कोरोना काल में बिंदी यादव की मौत हो गई थी. बिंदी यादव की मौत के बाद आज गुरुवार को मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी हो रही है.

मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए रेड
मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए रेड (ETV Bharat)

भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद: वहीं, गया पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार एनआईए की टीम गया पहुंची है. गया पहुंचने के बाद सुरक्षा बलों की मांग की गई थी, जिसके बाद सारी मदद दी गई है. एनआईए की टीम किस मकसद से छापेमारी कर रही है, यह स्पष्ट जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

'बड़ा धमाका करेंगे', JDU नेता मनोरमा देवी और रॉकी यादव को मिली जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट से आए 2 लिफाफे - Manorama Devi Receives Death Threat

7 साल पहले पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर की थी करोड़ों की चोरी, अब जाकर अपराधी मुकेश कुमार हुआ गिरफ्तार

मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए की छापेमारी (ETV Bharat)

गया: बिहार के गया में एनआईए का छापा पड़ा है. जेडीयू नेता मनोरमा देवी के आवास पर रेड हो रही है. हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन दर्जन भर की संख्या में पहुंचे सुरक्षा बलों ने मनोरमा देवी के आवास को घेर रखा है. घर के अंदर पदाधिकारी पूछताछ में जुटे हैं.

कनेक्शन खंगाल रही एनआईए: बताया जाता है कि एनआईए के पास सूचना आई थी. जिसके बाद एनआईए की टीम छापेमारी करने आई है. किस तरह का कनेक्शन जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के संबंध में एनआईए को प्राप्त हुआ है, इसके संबंध में अभी कोई कुछ खुलकर नहीं बता रहा है. जानकारी के अनुसार सुबह से ही एनआईए के टीम यहां पहुंची और छापेमारी हो रही है.

NIA Raid In Gaya
गया स्थित मनोरमा देवी का आवास (ETV Bharat)

घर के बाहर कड़ी सुरक्षा: मनोरमा देवी के घर पर पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर ही रोक दिया जा रहा है. आवास को पूरी तरह से घेराबंदी कर कार्रवाई हो रही है. वैसे नक्सली कनेक्शन की कुछ सूचना के बाद एनआईए की छापेमारी की जानकारी सोर्स बता रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है. अधिकारी फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं.

former JDU MLC Manorama Devi
जेडीयू नेता मनोरमा देवी (ETV Bharat)

हथियार के साथ हुई थी पति की गिरफ्तारी: याद दिलाएं कि कई साल पहले मनोरमा देवी के प्रति बिंदी यादव की गिरफ्तारी की गई थी. नक्सलियों को आर्म्स सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी. काफी संख्या में कारतूस की बरामदगी हुई थी. संभवत इस मामले में एनआईए की छापेमारी हो सकती है. फिलहाल पिछले साल कोरोना काल में बिंदी यादव की मौत हो गई थी. बिंदी यादव की मौत के बाद आज गुरुवार को मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी हो रही है.

मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए रेड
मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए रेड (ETV Bharat)

भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद: वहीं, गया पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार एनआईए की टीम गया पहुंची है. गया पहुंचने के बाद सुरक्षा बलों की मांग की गई थी, जिसके बाद सारी मदद दी गई है. एनआईए की टीम किस मकसद से छापेमारी कर रही है, यह स्पष्ट जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

'बड़ा धमाका करेंगे', JDU नेता मनोरमा देवी और रॉकी यादव को मिली जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट से आए 2 लिफाफे - Manorama Devi Receives Death Threat

7 साल पहले पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर की थी करोड़ों की चोरी, अब जाकर अपराधी मुकेश कुमार हुआ गिरफ्तार

Last Updated : Sep 19, 2024, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.