ETV Bharat / state

NIA का डीएसपी 20 लाख घूस लेते गिरफ्तार, मनोरमा देवी से जुड़ा है मामला - NIA DSP Arrested In Patna

NIA DSP ARRESTED TAKING BRIBE: पटना में एनआईए के डीएसपी को 20 लाख घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. मामला मनोरमा देवी से जुड़ा है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

Updated : 1 hours ago

NIA DSP Arrested In Patna
एनआईए डीएसपी घूस लेते गिरफ्तार (ETV Bharat)

पटना: एनआईए के पटना ब्रांच के सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह और उनके दो सहयोगियों को सीबीआई और एनआईए की टीम ने 20 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले ही सीबीआई को डीएसपी की शिकायत जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने की थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

20 लाख घूस लेते डीएसपी गिरफ्तार: कुछ दिन पहले रॉकी यादव की कंपनी और ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की थी. इस दौरान डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद हुई थी. उस केस के जांच पदाधिकारी सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह थे. इसी मामले मे वे अपने एजेंट के माध्यम से घुस ले रहे थे. जिसके बाद सीबीआई ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी और उसके दो एजेंट के साथ मिलकर एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

मनोरमा देवी के बेटे ने की शिकायत: दरअसल एनआईए के आधिकारिक बयान के अनुसार आरोपी की पहचान एनआईए की पटना शाखा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है. पूरे मामले में बताया गया कि सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी. रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए की पटना शाखा के जांच अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

डीएसपी के लिए बिछाया गया जाल: सीबीआई ने प्राप्त सूचनाओं की जांच करने के बाद एनआईए के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. डीएसपी अजय प्रताप सिंह को उनके 2 अन्य एजेंटों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-JDU की पूर्व MLC मनोरमा देवी ने घर में क्यों रखे थे 4 करोड़ रुपए? - NIA Raid in Bihar

पटना: एनआईए के पटना ब्रांच के सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह और उनके दो सहयोगियों को सीबीआई और एनआईए की टीम ने 20 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले ही सीबीआई को डीएसपी की शिकायत जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने की थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

20 लाख घूस लेते डीएसपी गिरफ्तार: कुछ दिन पहले रॉकी यादव की कंपनी और ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की थी. इस दौरान डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद हुई थी. उस केस के जांच पदाधिकारी सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह थे. इसी मामले मे वे अपने एजेंट के माध्यम से घुस ले रहे थे. जिसके बाद सीबीआई ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी और उसके दो एजेंट के साथ मिलकर एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

मनोरमा देवी के बेटे ने की शिकायत: दरअसल एनआईए के आधिकारिक बयान के अनुसार आरोपी की पहचान एनआईए की पटना शाखा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है. पूरे मामले में बताया गया कि सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी. रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए की पटना शाखा के जांच अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

डीएसपी के लिए बिछाया गया जाल: सीबीआई ने प्राप्त सूचनाओं की जांच करने के बाद एनआईए के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. डीएसपी अजय प्रताप सिंह को उनके 2 अन्य एजेंटों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-JDU की पूर्व MLC मनोरमा देवी ने घर में क्यों रखे थे 4 करोड़ रुपए? - NIA Raid in Bihar

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.