बलिया : साल 2008 में हुई सोहन सिंह की हत्या के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने आरोपी संतोष वर्मा के घर पर छापामारी की है. संतोष वर्मा हत्या के इस मामले में जेल में बंद है. एनआईए ने संतोष के घर के सदस्यों से पूछताछ की है. एनआईए पूछताछ के बाद संतोष के घर से दो मोबाइल और सिम भी जांच के लिए साथ ले गई है.
कोतवाली क्षेत्र के सहरसपाली गांव में शुक्रवार को एनआईए की टीम पहुंची. 2008 में सोहन सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में दर्जनों लोग आरोपी बनाए गए थे. इसमें संतोष भी शामिल था. संतोष पर नक्सली गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है. संतोष तब से ही लखनऊ जेल में बंद है, जबकि इस मामले में एक आरोपी पर 1 लाख का इनाम घोषित है और वह फरार है. सोहन की हत्या नक्सली वारदात से जुड़ी पाई गई थी. इसमें संतोष का नाम सामने आया था. इसी मामले में आगे की छानबीन करने के लिए एनआईए की टीम पहुंची थी.
संतोष की पत्नी माया देवी ने बताया कि एनआईए की टीम ने उसके घर एनआईए की टीम आई थी. उससे पति के बारे में पूछताछ की. इसके साथ ही घर भी खंगाला. उनसे पूछा गया कि किस-किस से उनकी बात होती है. इसके साथ ही एनआईए की टीम ने उनके दो मोबाइल ले लिए हैं. टीम का कहना था कि दोनों मोबाइल की जांच की जाएगी. इधर, एनआईए की इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा रहा.