ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज का एनएचएआई करेगी निर्माण, 20 किमी की दूरी होगी कम - NHAI will construct interchange - NHAI WILL CONSTRUCT INTERCHANGE

Yamuna and Eastern Peripheral Expressway: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर ईस्टर्न पेरीफेरल का इंटरचेंज बनाया जाएगा. इस इंटरचेंज के बन जाने से दोनों एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे. जिससे 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी वहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सकेगा. इंटरचेंज बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के साथ अनुबंध किया गया है.

यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज का होगा निर्माण
यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज का होगा निर्माण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 5, 2024, 1:29 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और ज्यादा बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर ईस्टर्न पेरीफेरल का इंटरचेंज बनाया जाएगा. इस इंटरचेंज के बन जाने से दोनों एक्सप्रेस वे आपस में जुड़ जाएंगे. इसके बाद लखनऊ, कानपुर, आगरा और मथुरा से आने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए कुंडली, मनेश्वर पलवल आसानी से जा सकेंगे. इस इंटरचेंज को बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने एनएचएआई के साथ समझौता किया है. जिसके बाद जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा.

दिसंबर 2023 में यूपी सरकार ने रखी थी इंटरचेंज बनाने की आधारशिला

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए कोई इंटरचेंज अभी तक नहीं बना है. ग्रेटर नोएडा के जगनपुर और अफजलपुर गांव के पास इंटरचेंज बनाने के लिए दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने आधारशिला रखी थी. इसको बनाने के लिए 122 करोड़ का टेंडर जारी किया गया था, लेकिन यहां पर किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा न मिलने के कारण किसानों ने काम होने नहीं दिया. जिसके बाद इंटरचेंज बनाने वाली कंपनी ने मिट्टी के भराव को लेकर अतिरिक्त राशि की यमुना प्राधिकरण से मांग की. उसके बाद यमुना प्राधिकरण ने टेंडर को निरस्त कर दिया. अब इंटरचेंज बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के साथ अनुबंध किया है.

इंटरचेंज को बनाने का काम एनएचएआई को दिया गया

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए अब इस इंटरचेंज को बनाने का काम एनएचएआई को दिया गया है. आगामी दिसंबर तक एनएचएआई को यहां पर काम करने का लक्ष्य दिया गया है. इस इंटरचेंज के बन जाने से दोनों एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे. इसके साथ ही जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी और बेहतर हो जाएगी.

कई राज्यों को मिलेगा लाभ

ग्रेटर नोएडा में इस इंटरचेंज के बन जाने से लखनऊ, आगरा, इटावा, मथुरा, वृंदावन और कानपुर से आने वाले वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए हरियाणा के कुंडली, पलवल, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद और राजस्थान के जयपुर आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही दोनों एक्सप्रेसवे को जुड़ जाने से कई राज्यों के वाहनों को इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें : आज रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का सफर, टोल टैक्स दर 5 प्रतिशत बढ़े

20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी होगी कम

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों को आगरा जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए इस समय 20 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय करनी होती है. इसके बाद ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए कानपुर, आगरा, मथुरा, वृंदावन और लखनऊ तक जा पाएंगे. वहीं यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन आसानी से ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए हरियाणा और राजस्थान पहुंच पाएंगे.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: भीषण गर्मी के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर टायरों में भरी जा रही नाइट्रोजन गैस, जानें वजह -

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और ज्यादा बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर ईस्टर्न पेरीफेरल का इंटरचेंज बनाया जाएगा. इस इंटरचेंज के बन जाने से दोनों एक्सप्रेस वे आपस में जुड़ जाएंगे. इसके बाद लखनऊ, कानपुर, आगरा और मथुरा से आने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए कुंडली, मनेश्वर पलवल आसानी से जा सकेंगे. इस इंटरचेंज को बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने एनएचएआई के साथ समझौता किया है. जिसके बाद जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा.

दिसंबर 2023 में यूपी सरकार ने रखी थी इंटरचेंज बनाने की आधारशिला

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए कोई इंटरचेंज अभी तक नहीं बना है. ग्रेटर नोएडा के जगनपुर और अफजलपुर गांव के पास इंटरचेंज बनाने के लिए दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने आधारशिला रखी थी. इसको बनाने के लिए 122 करोड़ का टेंडर जारी किया गया था, लेकिन यहां पर किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा न मिलने के कारण किसानों ने काम होने नहीं दिया. जिसके बाद इंटरचेंज बनाने वाली कंपनी ने मिट्टी के भराव को लेकर अतिरिक्त राशि की यमुना प्राधिकरण से मांग की. उसके बाद यमुना प्राधिकरण ने टेंडर को निरस्त कर दिया. अब इंटरचेंज बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के साथ अनुबंध किया है.

इंटरचेंज को बनाने का काम एनएचएआई को दिया गया

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए अब इस इंटरचेंज को बनाने का काम एनएचएआई को दिया गया है. आगामी दिसंबर तक एनएचएआई को यहां पर काम करने का लक्ष्य दिया गया है. इस इंटरचेंज के बन जाने से दोनों एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे. इसके साथ ही जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी और बेहतर हो जाएगी.

कई राज्यों को मिलेगा लाभ

ग्रेटर नोएडा में इस इंटरचेंज के बन जाने से लखनऊ, आगरा, इटावा, मथुरा, वृंदावन और कानपुर से आने वाले वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए हरियाणा के कुंडली, पलवल, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद और राजस्थान के जयपुर आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही दोनों एक्सप्रेसवे को जुड़ जाने से कई राज्यों के वाहनों को इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें : आज रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का सफर, टोल टैक्स दर 5 प्रतिशत बढ़े

20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी होगी कम

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों को आगरा जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए इस समय 20 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय करनी होती है. इसके बाद ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए कानपुर, आगरा, मथुरा, वृंदावन और लखनऊ तक जा पाएंगे. वहीं यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन आसानी से ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए हरियाणा और राजस्थान पहुंच पाएंगे.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: भीषण गर्मी के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर टायरों में भरी जा रही नाइट्रोजन गैस, जानें वजह -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.