मसूरी: टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लॉक के अंतर्गत त्यूनी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए में गस्ती बैंड के पास रात्रि के समय पहाड़ी के भूस्खलन होने के कारण मार्ग बंद हो गया. जिसे करीब 15 घंटे के बाद खोला गया है. भूस्खलन के बाद बंद हुए मार्ग के दोनों ओर वहानों की लम्बी कतार लग गई. रात होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कैम्पटी पुलिस और डायल 112 प्रभारी रामवीर सिंह के नेतृत्व में जेसीबी के माध्यम से 15 घंटे बाद यातायात सुचारू किया. भूस्खलन आने से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को हुई. रात के समय मार्ग बंद होने से कई वाहन फंस गए थे.
बता दें एनएच 707 ए मार्ग पिछले दो वर्षों से भू धंसाव के कारण कई बार बंद हुआ है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए के अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत कराया गया है लेकिन उसके बावजूद भी अब तक इस स्थान का ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है. लोगों का कहना है गई बार विभाग को भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट के लिये कहा गया परन्तु लापरवाह अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. बरसात के समय यह स्थान बहुत खतरनाक हो जाता है. ऐसे में विभाग को समय रहते इस स्थान का ट्रीटमेंट करना चाहिए.
थाना अध्यक्ष कैंपटी अमित शर्मा ने बताया मार्ग बंद होने की सूचना मिलने के बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आये मलबे का साफ करवाया गया. उन्होंने कहा पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक का टूट गया था. जिस वजह से मार्ग पर मलबा आ गया. जिसे हटाने में समय लगा. अब 15 घंटे के बाद मार्ग को यातायात के लिये खोला गया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.