ETV Bharat / state

गाजियाबाद: BJP प्रत्याशी की पिटाई की सोशल मीडिया पर फैली खबर, महानगर अध्यक्ष ने बताई सच्चाई - BJP candidate beaten in Ghaziabad

BJP LS candidate beaten in Ghaziabad: भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद संगठन के पदाधिकारियों की पिटाई की खबर शुक्रवार देर शाम सोशल मीडिया पर फैल गई. हालांकि संगठन ने इस खबर को अफवाह करार दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 29, 2024, 9:41 PM IST

भाजपा गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर शुक्रवार देर शाम अफवाह फैली कि भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद संगठन के पदाधिकारी के साथ बदसलूकी की गई है. व्हाट्सएप ग्रुपों पर मैसेज वायरल होने शुरू हो गए. व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुए मैसेज में बताया गया कि भाजपा पदाधिकारी समेत भाजपा विधायक और पार्टी की तरफ से गाजियाबाद के लिए घोषित लोकसभा प्रत्याशी की पिटाई कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'

सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने के बाद भाजपा गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बयान जारी कर सच्चाई बताई है. भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि कुछ लोगों ने सूचना और अफवाह फैलाई है कि हमारे साथ धक्का-मुक्की या मारपीट की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

हापुड़ की धौलाना विधानसभा में विधायक धर्मेश तोमर ने एक बहुत ही शानदार कार्यक्रम किया है जिसमें हजारों लोग शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, शहर विधायक और लोक सभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक नंदकिशोर गुर्जर आदि मौजूद रहे. रास्ते में एक टोल पर हमारा स्वागत हुआ.

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि कार्यक्रम में जाने के लिए देर हो रही थी, बार-बार फोन आ रहे थे. वे लोग हमें अंदर लेकर जाना चाहते थे लेकिन हम थोड़ी जल्दी में थे. संजीव शर्मा का कहना है कि जिन लोगों ने गलत अफवाह फैलाई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 2 अप्रैल को करेंगे नामांकन, जीत के लिए BJP करेगी हवन

भाजपा गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर शुक्रवार देर शाम अफवाह फैली कि भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद संगठन के पदाधिकारी के साथ बदसलूकी की गई है. व्हाट्सएप ग्रुपों पर मैसेज वायरल होने शुरू हो गए. व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुए मैसेज में बताया गया कि भाजपा पदाधिकारी समेत भाजपा विधायक और पार्टी की तरफ से गाजियाबाद के लिए घोषित लोकसभा प्रत्याशी की पिटाई कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'

सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने के बाद भाजपा गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बयान जारी कर सच्चाई बताई है. भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि कुछ लोगों ने सूचना और अफवाह फैलाई है कि हमारे साथ धक्का-मुक्की या मारपीट की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

हापुड़ की धौलाना विधानसभा में विधायक धर्मेश तोमर ने एक बहुत ही शानदार कार्यक्रम किया है जिसमें हजारों लोग शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, शहर विधायक और लोक सभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक नंदकिशोर गुर्जर आदि मौजूद रहे. रास्ते में एक टोल पर हमारा स्वागत हुआ.

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि कार्यक्रम में जाने के लिए देर हो रही थी, बार-बार फोन आ रहे थे. वे लोग हमें अंदर लेकर जाना चाहते थे लेकिन हम थोड़ी जल्दी में थे. संजीव शर्मा का कहना है कि जिन लोगों ने गलत अफवाह फैलाई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 2 अप्रैल को करेंगे नामांकन, जीत के लिए BJP करेगी हवन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.