नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, युवती की महज 3 महीने पहले शादी हुई थी. पुलिस केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही है.
महिला के परिजनों ने बताया कि 27 नवम्बर 2023 को उसका विवाह अमन विहार निवासी नीरज से हुआ था. परिवार ने हैसियत से बढ़कर वो भी कर्ज लेकर दहेज दिया था. लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद से पति और सुसराल वाले उसे शादी में ज्यादा कैश न मिलने को लेकर प्रताड़ित करने लगे. इसी सब से परेशान होकर वह कुछ दिन पहले मायके चली गई थी.
कुछ दिन घर पर रहने के बाद करीब एक हफ्ता पहले ही वो अपने सुसराल वापस लौटीं. आज उसके पति ने फोन कर बताया कि पत्नी की तबीयत खराब है. जब तक परिजन मोके पर पहुंचे तब उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, इस घटना के बाद से महिला के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
उनका आरोप है कि महिला के पति और सुसराल वालों ने मिलकर दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी. अब वो पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. फिलहाल, अमन विहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है. लेकिन, इस घटना ने एक बार फिर से इस समाज के अंदर फैली दहेज जैसी कुप्रथा की चलन को उजागर कर दिया.