समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कुछ महीने पहले हुई शादी के बाद नवविवाहिता को मात्र एक बाइक के लिए ससुराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया है. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता का अधजला शव बरामद किया है. वहीं घटना के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए हैं.
शादी को नहीं हुआ था एक साल: हसनपुर थाना क्षेत्र के कोकनी गांव के रहने वाले पप्पू यादव की शादी 9 महीना पहले सिंघिया थाना क्षेत्र के बसुआ गांव के रहने वाले अकलू यादव की पुत्री बुच्ची दाई कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से ही पप्पू यादव एक बुलेट को लेकर लगातार अपनी पत्नी पर दबाव दे रहा था. इसको लेकर कई बार मामले का समझौता भी हुआ. इस दौरान बुच्ची दाई कुमारी के परिजनों को जानकारी मिली की उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है और शव को जला रहे हैं. परिजन जब ससुराल पहुंचे तो घर में ताला बंद था, शमशान घाट पहुंचे तो वहीं देखा कि उनकी बेटी की चिता जल रही थी.
बुलेट नहीं मिलने पर हत्या का आरोप: परिजनों ने पानी डालकर पहले चिता को बुझाया और इसकी सूचना हसनपुर थाने की पुलिस को दी. हसनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से विवाहिता के शव को अधजली हालत में बरामद किया गया. कागजी कार्रवाई किए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया दिया है. मृत बुच्ची दाई कुमारी के भाई अनिल कुमार ने बताया कि उनके जीजा एक बुलेट को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे, उन्होंने बताया कि सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर धूमधाम से अपनी बहन की शादी की थी.
"मेरी बहन की हम लोगों ने काफी धूमधाम से शादी की थी. उसके बाद भी मेरे जीजा लगातार एक बुलेट की मांग कर रहे थे. बुलेट नहीं देने पर उन लोगों ने मेरी बहन की हत्या कर दी."-अनिल कुमार, मृतका का भाई
ससुराल वाले हुए फरार: इस मामले को लेकर हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया मृतिका के परिजनों के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. शमशान से नवविवाहिता के अधजला शव को बरामद कर लिया है. पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं, जिसके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
"मृतक के परिजनों से सूचना मिली थी, जिसके बाद शमशान पहुंचकर महिला के अधजले शव को बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. उन सभी को पकड़ने के लिए लगातार तलाशी ली जा रही है."-निशा भारती, थानाध्यक्ष, हसनपुर
पढ़ें-Samastipur News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, परिजनों ने कार्रवाई के लिए SP से लगाई गुहार