ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष का आरोप, दहेज नहीं देने पर कर दी हत्या - संदिग्ध परिस्थिति में मौत

धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज नहीं देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

newly married woman death in Dholpur
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 7:32 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 8:05 PM IST

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव पुरा उलावटी में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. ससुराली जन गुप्त तरीके से अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे. लेकिन मामले की भनक मृतका के मायके पक्ष के लोगों को लग गई. मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने अंतिम संस्कार को रुकवा कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज नहीं देने पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार बसेड़ी के बोरेली कुनकुटा गांव निवासी 22 वर्षीय महिला संजना पुत्री रामदयाल की शादी करीब एक वर्ष पहले बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के पुरा उलावटी गांव निवासी भोला उर्फ छतरपाल जाटव पुत्र जगदीश जाटव के साथ हुई थी. पीहर पक्ष ने शादी के वक्त हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था. मृतका के भाई गब्बर जाटव ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनकी बहन संजना को ससुराल वाले और खुद पति दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते थे. कभी नगदी तो कभी कोई सामान की आए-दिन मांग की जाती थी. उसकी बहन से मारपीट भी की गई थी.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, 4 माह की थी गर्भवती

2 दिन पहले 25 जनवरी को ससुराल वाले उसको लेकर आए थे. शनिवार की रात करीब 10 बजे पीहर पक्ष को सूचना मिली कि उनकी बहन को ससुराल वालों ने मार दिया है. जब ससुराल वालों से फोन पर बात की, तो उन्होंने बताया कि उनकी बहन मकान की छत से गिर गई है. इस पर तुरंत पीहर पक्ष ने कंचनपुर एसएचओ को मामले को जानकारी दी. एसएचओ ने जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच देखा की मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. जिसे रुकवाया गया और शव को अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. घटना को लेकर मृतका संजना के भाई गब्बर ने आरोपी पति भोला और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से ससुराल वाले गांव से गायब बताए गए हैं.

पढ़ें: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता का आरोप-पीट-पीट कर मार डाला ससुराल पक्ष ने, मामला दर्ज

कंचनपुर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंच मृतका के अंतिम संस्कार को रुकवाया. साथ में शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. पीहर पक्ष भी अस्पताल पहुंचा था. मामले की संदिग्धता को देखते हुए मृतका संजना के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतका की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. अभी उसके कोई संतान नहीं थी.

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव पुरा उलावटी में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. ससुराली जन गुप्त तरीके से अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे. लेकिन मामले की भनक मृतका के मायके पक्ष के लोगों को लग गई. मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने अंतिम संस्कार को रुकवा कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज नहीं देने पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार बसेड़ी के बोरेली कुनकुटा गांव निवासी 22 वर्षीय महिला संजना पुत्री रामदयाल की शादी करीब एक वर्ष पहले बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के पुरा उलावटी गांव निवासी भोला उर्फ छतरपाल जाटव पुत्र जगदीश जाटव के साथ हुई थी. पीहर पक्ष ने शादी के वक्त हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था. मृतका के भाई गब्बर जाटव ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनकी बहन संजना को ससुराल वाले और खुद पति दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते थे. कभी नगदी तो कभी कोई सामान की आए-दिन मांग की जाती थी. उसकी बहन से मारपीट भी की गई थी.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, 4 माह की थी गर्भवती

2 दिन पहले 25 जनवरी को ससुराल वाले उसको लेकर आए थे. शनिवार की रात करीब 10 बजे पीहर पक्ष को सूचना मिली कि उनकी बहन को ससुराल वालों ने मार दिया है. जब ससुराल वालों से फोन पर बात की, तो उन्होंने बताया कि उनकी बहन मकान की छत से गिर गई है. इस पर तुरंत पीहर पक्ष ने कंचनपुर एसएचओ को मामले को जानकारी दी. एसएचओ ने जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच देखा की मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. जिसे रुकवाया गया और शव को अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. घटना को लेकर मृतका संजना के भाई गब्बर ने आरोपी पति भोला और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से ससुराल वाले गांव से गायब बताए गए हैं.

पढ़ें: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता का आरोप-पीट-पीट कर मार डाला ससुराल पक्ष ने, मामला दर्ज

कंचनपुर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंच मृतका के अंतिम संस्कार को रुकवाया. साथ में शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. पीहर पक्ष भी अस्पताल पहुंचा था. मामले की संदिग्धता को देखते हुए मृतका संजना के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतका की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. अभी उसके कोई संतान नहीं थी.

Last Updated : Jan 28, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.