दुर्ग : मोहन नगर थाना क्षेत्र के आदित्य नगर में रहने वाली नवविवाहिता ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.साथ ही साथ परिजनों का ये भी आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था.
क्या है मामला ?: खुदकुशी करने वाली महिला का नाम अर्पिता राजपूत था.जिसकी शादी 23 जून 2023 में सौरभ राजपूत से हुई थी.लेकिन शादी के बाद से ही सौरभ और अर्पिता के बीच नहीं बनी. अर्पिता कई हसीन सपने संजोकर दुर्ग पहुंची थी. लेकिन शादी के एक साल होने से पहले ही उसकी मौत की खबर परिजनों को लगी. मृतिका के पिता आरके सिंह का कहना है कि उनकी बेटी अर्पिता को शादी के कुछ महीने बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बात की सूचना अर्पिता ने कई बार अपने परिवार वालों को दी थी.
''ससुराल वाले अर्पिता को दहेज की मांग पर बार-बार प्रताड़ित कर रहे थे. बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.''- आरके सिंह, मृतिका के पिता
वहीं मोहन नगर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही इस मामले में क्राइम टीम को एक्टिव कर दिया है. जितने भी आरोप लगाए जा रहे हैं सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
''अर्पिता का रूम सील कर दिया गया है, अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है.आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.''-आकांक्षा पाण्डेय, प्रशिक्षु डीएसपी
अर्पिता के पिता ने प्रशासन से गुहार लगाई है. पिता ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.परिजनों की जानकारी के मुताबिक मृतिका अर्पिता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के भतीजे की साली है.