रांचीः नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन आज 10 जून को विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करेंगी. विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ शाम 5 बजे दिलाएंगे. विधानसभाध्यक्ष चेंबर में आयोजित इस संक्षिप्त समारोह में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत सत्तारूढ़ दल के कई नेता मौजूद रहेंगे.
कल्पना सोरेन हाल ही में हुए गांडेय विधानसभा के उपचुनाव में निर्वाचित हुई हैं. स्वभाव से कल्पना सोरेन जितनी सरल और सौम्य हैं, राजनीति में उतनी ही माहिर. अपने पति के जेल जाने के बाद जितनी तेजी से जिस तरह कल्पना सोरेन ने झारखंड की राजनीति में पकड़ बनाई है वह मामूली बात नहीं है.
झारखंड की राजनीति में इन दिनों सर्वाधिक चर्चित हैं कल्पना
कल्पना सोरेन अपने पति हेमंत सोरेन के सपने को साकार करने में लगी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 31 जनवरी को ईडी केस में जेल जाने के बाद से सक्रिय राजनीति में एंट्री लेने वाली कल्पना सोरेन इन दिनों झारखंड की राजनीति में सर्वाधिक चर्चित हस्ती हैं. राजनीति में इंट्री लेने के बाद जिस तरह से लोकसभा और गांडेय विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है, उससे झारखंड की राजनीति में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.
विपक्ष कल्पना सोरेन के बढ़ते कद को राज्य में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन होने की संभावना जता रहा है. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने तो सोशल मीडिया पर इस सप्ताह को काफी अहम बताया है. हालांकि राजनीति के जानकारों का मानना है कि चंपाई सोरेन के स्थान पर कल्पना सोरेन को बतौर मुख्यमंत्री तुरंत में नहीं बनाया जायेगा. वो विधानसभा चुनाव ठीक सामने होने और पार्टी के अंदर-बाहर इसका प्रभाव पड़ने की आशंका को बड़ी वजह मान रहे हैं.
बहरहाल गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार विधानसभा में कदम रख रही कल्पना का सपना हकीकत में जरूर बदल गया है, मगर आने वाले समय में इसके साथ चुनौतियां भी बढ़ने वाली हैं.
ये भी पढ़ेंः