हजारीबाग: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में रविवार को पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन किया गया. जहां 61 दिनों तक चले कड़े प्रशिक्षण के बाद गढ़वा जिले के 388 गृहरक्षकों ने मार्च पास्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो अपने गृह जिला गढ़वा में सेवा देंगे. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने परेड का निरीक्षण किया. परेड के दौरान होमगार्ड्स ने सेवा मूल्यों को बनाए रखने, संविधान में श्रद्धा और सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की शपथ ली. मार्च पास्ट में प्रशिक्षुओं के ट्रेनिंग का शानदार नजारा दिखा.
डीसी ने बताया कि मात्र 61 दिनों के समय में प्रशिक्षण में इतना शानदार परेड का प्रदर्शन करना काबिले तारीफ है. उन्होंने प्रशिक्षुओं को होमगार्ड में नए जीवन की शुरुआत करने के लिए बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से आप एक नए जीवन की अच्छी शुरुआत कर रहे हैं.
जिला समादेष्टा रोहित आनंद ने प्रशिक्षुकों को अनुशासन के साथ होमगार्ड के मूल्यों को बनाए रखने, संविधान में श्रद्धा और सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक पालन करने की बात कही. 61 दिनों की अवधि में हथियार चलाने के साथ शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए प्रतिदिन ड्रिल के साथ योगा का भी प्रशिक्षण दिया गया है.
ये भी पढ़ें: होमगार्ड जवानों के सम्मेलन में 365 दिन काम की मांग उठी, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने पर भी हुई चर्चा
ये भी पढ़ें: देवघर के युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग के माध्यम से बनाया जा रहा मजबूत, होमगार्ड जवान का सराहनीय प्रयास