पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने एक दिन के अपने नवजात बच्चे को कपड़े में लपेटकर फेंक दिया. मामला पानीपत की खन्ना रोड स्थित केमिकल फैक्ट्री के पास बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के सबको कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल के सब ग्रह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है.
नवजात बच्ची का शव बरामद: जन सेवा दल के सदस्य चमन लाल गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ मरला पुलिस चौकी से उन्हें सूचना मिली थी कि केमिकल फैक्ट्री के पास एक दिन की बच्ची का शव पड़ा हुआ है. वहां पहुंचने पर पता चला की बच्ची को पैदा होने के तुरंत बाद ही कपड़े में लपेटकर फैक्ट्री के पास गली में फेंका गया है. पुलिस ने मौके से सभी सबूत जुटा कर मामला दर्ज कर लिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अस्पताल में डिलीवरी के बाद किसी महिला ने इसे यहां फेंका है. क्योंकि जिस कपड़े में बच्ची को लपेटा गया है, वह अस्पताल में प्रयोग होने वाला हरे रंग कपड़ा है.
आरोपी मां की तलाश में जुटी पुलिस: बच्ची के गली में पड़े होने की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने जन सेवा दल की टीम को बुलाकर बच्ची के शव को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और आसपास के अस्पतालों में जांच शुरू कर दी है. साथ ही एक टीम आसपास के इलाके में भी आरोपी मां का पता लगाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: नूंह कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को सुनाई 10 साल कैद की सजा, 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया
ये भी पढ़ें: लुटेरी ऐप से सावधान! FairPlay24.In ऐप से धोखाधड़ी करने वाली साइबर गैंग पर पुलिस का शिकंजा, 6 गिरफ्तार